- कमिश्नर की समीक्षा बैठक में बगले झांकते रहे अफसर

GORAKHPUR मंडल की समीक्षा बैठक में विकास कार्य में लापरवाही सामने आने पर अफसर बगले झांकते रहे। गुरुवार को आयोजित मीटिंग में कमिश्नर पी गुरु प्रसाद के सवालों का जवाब अफसरों को नहीं सूझ रहा था। मीटिंग में कमिश्नर ने मंडल के सभी डीएम को ग्रामवार योजना बनाने का निर्देश जारी किया। कमिश्नर ने कहा कार्ययोजना के अनुसार अनटाइड फंड की धनराशि का उपयोग किया जाए। मीटिंग में कमिश्नर ने कुक्कुट योजना, नलकूपों को ठीक कराने, बीज वितरण सुनिश्चित कराने, एग्रीकल्चर मार्केटिंग, जनेश्वर मिश्र योजना, मिनी कामधेनु योजना, बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना, पीसीपीएनडीटी एक्ट, टीबी रोग निवारण, राष्ट्रीय अंधता कार्यक्रम, समाजवादी पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनाओं में ठीक से कार्रवाई करने को कहा। कमिश्नर ने अधूरे पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों को पूरा कराने का निर्देश दिया। मीटिंग में डीएम महराजगंज सुनील कुमार, देवरिया की डीएम अनिता श्रीवास्तव, कुशीनगर के डीएम लोकेश एम, सीडीओ कुमार प्रशांत, अपर जिला सूचना निदेशक प्रशांत कुमार सहित कई विभागों के अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive