-खुले में शौच मुक्त के कायरें के प्रगति की समीक्षा की, जारी की जाएगी चार्जशीट

ALLAHABAD: ओडीएफ मामले में एक सप्ताह के भीतर मऊआइमा व होलागढ़ के कार्यो में संतोषजनक प्रगति नही पाई गई तो वीडीओ, एडीओ, ग्राम्य विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। यह अल्टीमेटम डीएम सुहास एलवाई ने शुक्रवार को दिया। वह संगम सभागार में दो ब्लॉकों की खुले में शौच मुक्त योजना की समीक्षा कर रहे थे। उदासीनता बरते जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट जारी करने के साथ अन्य कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

क्यों नाराज हो गए डीएम?

बैठक में डीएम ने दोनों ब्लाकों के प्रत्येक गांव के शौचालय निर्माण की प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान शौचालय निर्माण की प्रगति के सम्बन्ध में ठीक से जानकारी न दिये जाने पर काशीपुर ग्राम विकास अधिकारी को चेतावनी देते हुए कायरें में प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने शौचालयों के एमआईएस फीडिंग के कायरें को तीव्र गति के साथ कराये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी तथा एडीओ पंचायत को शौचालयों के फोटो अपलोडिंग के कायरें को भी प्राथमिकता पर तेजी के साथ कराये जाने का निर्देश दिया। इस दौरान सीडीओ सैमुअल पाल एन, जिला पंचायत अधिकारी एके त्रिपाठी समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive