सुशांत सिंह माैत केस में ड्रग एंगल आने के बाद गिरफ्तार हुई रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट से बुधवार को जमानत मिल गई लेकिन उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज हो गई है। रिया चक्रवर्ती करीब एक महीने तक जेल में हैं। यहां पढ़ें पूरा मामला...


मुंबई (पीटीआई)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स से जुड़े आरोपों में गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को जमानत दे दी। जस्टिस सारंग कोतवाल की पीठ ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सहयोगी दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को भी जमानत दे दी। हालांकि हाईकोर्ट ने उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज कर दी है। शोविक चक्रवर्ती भी इस मामले में एक आरोपी है। इसके अलावा अदालत ने कथित ड्रग पेडर अब्देल बासित परिहार की जमानत याचिका भी खारिज कर दी।एनसीबी के पास जमा करना होगा पासपोर्ट


रिया और उसके भाई को पिछले महीने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स की जांच के सिलसिले में राजपूत की मौत के मामले में गिरफ्तार किया था। मामले की जांच के दौरान अन्य आरोपियों को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया। बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया चक्रवर्ती और दो अन्य को जमानत देते हुए उन्हें एनसीबी के पास अपना पासपोर्ट जमा करने और विशेष एनडीपीएस अदालत की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ने का निर्देश दिया। 10 दिनों तक थाने में देनी होगी हाजिरी

कोर्ट ने कहा रिया को जेल से बाहर आने के बाद पहले 10 दिनों तक अपने पास के पुलिस स्टेशन में हाजिरी देनी होगी। रिया चक्रवर्ती को एनसीबी की अनुमति के बिना मुंबई छोड़ने और जमानत पर बाहर होने के दौरान केस से जुड़े सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करने का निर्देश दिया। रिया और उसके भाई ने पिछले महीने स्पेशल एनडीपीएस अदालत द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद यहां बॉम्बे हाईकोर्ट से संपर्क किया था।

Posted By: Shweta Mishra