एक्ट्रेस रिच चड्ढा अब लाइव ऑडियंस को अपनी काॅमेडी से हंसाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वो काॅमेडियन वाली इमेज को लेकर सीरियस हैं।


मुंबई (मिड-डे)। जब ऑडियंस ने फुकरे (2013) में रिचा चड्ढा की शार्प कॉमिक टाइमिंग देखी तो वे उनसे बहुत इम्प्रेस हुए थे। उम्मीद की जा रही थी कि वह आगे भी ऐसे रोल्स करना जारी रखेंगी लेकिन उन्हें अपना यह साइड दिखाने के मौके बहुत कम मिले। कॉमेडी उनका फेवरिट जॉनर है और वह इसे एक्सप्लोर करना चाहती हैं, जिसके चलते उन्होंने अपकमिंग स्टैंड-अप स्पेशल 'वन माइक स्टैंड' साइन करने का फैसला किया है, जिसमें सेलेब्रिटीज लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करते हैं। स्टैंडअप काॅमेडी करने के लिए इनसे हुईं इंस्पायर


रिचा ने बताया कि वह जानती थीं उनका कॉमेडी स्टाइल सटायर और ड्राई ह्यूमर की तरफ झुकाव रखता है पर उन्होंने इसमें महारत हासिल करने के लिए सपन वर्मा और आशीष शाक्य जैसे कॉमेडियन्स की मदद ली। अपने मटेरियल को पॉलिश करने के लिए उन्होंने इस जोड़ी के साथ करीब एक हफ्ता बिताया। इसके बारे में बताते हुए रिचा का कहना था, 'मैंने पहले भी स्टैंड-अप में हाथ आजमाया है लेकिन ऐसा कुछ करना एक चैलेंज था। सपन और आशीष का अंदाज अलग-अलग है और मैंने दोनों की स्टाइल को अपने एक्ट में शामिल किया है। उन्होंने हर कदम पर मुझे बेहतर करने के लिए पुश किया।'

ऋचा ने सोशल मीडिया पर उड़ाया खुद का मजाक, जानें क्यों'लोगों को लगता है मैं बहुत सीरियस हूं'एक आर्टिस्ट के तौर पर रिचा खुद को अक्सर पब्लिक में एक्सप्रेस करती रही हैं पर उनका कहना है कि ऑडियंस को हंसाना एक्साइटिंग के साथ-साथ मुश्किल भी हो सकता है। उनके मुताबिक, 'मेरे लिए ह्यूमर खुद को एक्सप्रेस करने का एक नैचुरल तरीका है लेकिन मैं यहां पर इस बात को लेकर परेशान थी कि मैं खुद को कितना रिवील करूं क्योंकि लोगों को लगता है कि मैं एक सीरियस इंसान हूं। मेरे लिए यह एक एक्सपेरिमेंट था लेकिन मेरा करियर भी तो एक्सपेरिमेंटेशन की ही देन है।'hitlist@mid-day.comअली फजल ने बच्चों के सामने गाली देने से किया मना, थी सीन की डिमांड

Posted By: Vandana Sharma