एक्ट्रेस रिचा चड्ढा इन दिनों लाॅकडाउन में अपने मन की कई सारी बातें फैंस से साझा की हैं। उन्होंने बताया कि किस तरह गुमनामी फेमस होने के लिए बड़ी कीमत चुकाती है।

मुंबई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस रिचा चड्ढा इन दिनों लाॅकडाउन में अपने मन की कई सारी बातें फैंस से साझा कर रही हैं। रिचा ने इस बार फैंस से कहा है कि गुमनामी बहुत बड़ी कीमत चुकाती है आपके फेमस होने के लिए। रिचा चड्ढा ने स्टार होने के फायदे और नुकसान पर खुल कर बातचीत की है। चलिए जानते हैं रिचा ने स्टार होने के क्या फायदे और क्या नुकसान बताए हैं।

बोलीं, 'गुमनामी को बड़ी रकम चुकानी चाहिए'

रिचा ने आईएएनएस को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, 'मैं कनफर्म हूं कि कुछ लोग होंगे वहां भी। मैं श्योर हूं कि गुमनामी एक बहुत बड़ी कीमत है जिसे अदा करना होता है। आपको बस कुछ भी सोचो और अचानक से मिल नहीं जाता, जब तक की लोग आपको जानने- पहचानने न लगें आपके काम के लिए। आपने क्या खरीदा, आप क्या खा रहे हैं और आप किसे डेट कर रहे हैं लोगों को ये सब जानना होता है। ये मेरा थोड़ा अजीब हो जाता है क्योंकि मैं सिर्फ एक एक्टर बनना चाहती हूं अपनी पर्सनल लाइफ रिवील करना नहीं।'

इन दो अगली फिल्मों में दिखने जा रहीं

एक्ट्रेस ने आगे कहा वो सिर्फ एक एक्टर के तौर पर पहचान बनाना चाहती थीं अपनी पर्सनल लाइफ को रिवील नहीं करना चाहती थी। रिचा ने कहा, 'मैं सिर्फ रेड कार्पेट पर ही पहचान बनाना चाहती हूं या फिर एक एक्टर के तौर पर, जहां सिर्फ मेरी प्रोफेशनल कैपेसिटी को देखा जाए या बस मुझे अकेला छोड़ दिया जाए।' पहले कभी रिचा ने इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे कोई रीग्रेट्स नहीं हैं क्योंकि पुरानी बातों के लिए रीग्रेट्स होना सही नहीं है।' बता दें की एक्ट्रेस की अगली फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरु हुई है' और 'शकीला' है।

Posted By: Vandana Sharma