एयू एडमिनिस्ट्रेशन पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का जड़ा आरोप

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ अध्यक्ष रिचा सिंह के प्रवेश से जुड़े मामले को लेकर हुए फसाद के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यू टर्न लेकर सभी को चौंका दिया है। परिषद की प्रयाग महानगर इकाई की कटरा स्थित कार्यालय में हुई बैठक में विभाग संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय ने छात्रसंघ अध्यक्ष रिचा सिंह का बचाव किया। उन्होंने कहा है कि दो वर्ष पूर्व के प्रवेश की वैधता पर सवाल उठाना राजनीति से प्रेरित है। एबीवीपी इसकी निंदा करती है। प्रदेश सहमंत्री शैलेन्द्र मौर्या ने विवि प्रशासन पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है। परिषद ने कई पदों पर हुई अवैध नियुक्तियों की जांच की मांग की है। प्रदेश कार्यकारी परिषद् सदस्य अश्विनी मौर्या ने कहा कि कुछ लोग एबीवीपी का नाम खराब कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive