- एयू एडमिनिस्ट्रेशन का दावा, अवैध रूप से हॉस्टल में रह रही हैं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह के अवैध कब्जा हटाने को लेकर एसएसपी व डीएम से गुहार लगाई गई है। इस संबंध में एयू एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से डीएम व एसएसपी को पत्र लिखा गया है। चीफ प्रॉक्टर प्रो। रामसेवक दुबे ने आरोप लगाया है कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता होने का ऋचा सिंह द्वारा धौंस दिया जाता है। इसके साथ ही महिला छात्रावास में नियमों के विरुद्ध चार पहिया वाहन लेकर आना जाना करती हैं। साथ ही महिला छात्रावास में अमर्यादित टिप्पणी करना आदि अनुशासनहीनता की कैटेगरी में आता है। इसी कारण चीफ प्रॉक्टर की ओर से इनके खिलाफ आठ दिसंबर तक हॉस्टल खाली करने का आदेश जारी किया गया है और कारण बताओं नोटिस जारी की गई है।

समर चार्ज नहीं जमा करने से खत्म हो गया है कब्जा

चीफ प्रॉक्टर प्रो। रामसेवक दूबे की ओर से जारी की गई नोटिस में कहा गया है कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह महिला कैम्पस स्थित एचओआर हॉस्टल में 7 सितंबर 2015 को प्रवेश लिया था। अंत:वासी छात्रा के रूप में रहने की अवधि समाप्त हो गई है। पिछले वर्ष 2018-19 में समर चार्ज न जमा करने के कारण इनका कब्जा अप्रैल 2019 से ही अवैध बना हुआ है।

Posted By: Inextlive