ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में शुमार रहे रिकी पोंटिंग का आज 45वां जन्मदिन है। पोंटिंग सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान माने जाते हैं। पोंटिंग ने अपने क्रिकेट करियर में कप्तानी के कई रिकाॅर्ड अपने नाम किए। आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानें कंगारु क्रिकेट जगत के इस पंटर के बारे में...

कानपुर। 19 दिसंबर 1974 को तस्मानिया में जन्में रिकी थाॅमस पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान रहे हैं। पोंटिंग को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। यही वजह है कि 17 साल की उम्र में उन्होंने घरेलू क्रिकेट और फिर 20 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। एक बार अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण के बाद पोंटिंग ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह लगातार सफलता की सीढियां चढ़ते गए और सिर्फ अपने देश के नहीं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान बनकर उभरे।
डेब्यू टेस्ट में शतक से चूके
दाएं हाथ के बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने साल 1995 में वनडे डेब्यू किया और इसी साल उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला। पोंटिंग के पास डेब्यू टेस्ट को यादगार बनाने का मौका था मगर वह चार रन से चूक गए। दरअसल पोंटिंग पहले टेस्ट में 96 रन पर आउट होकर पवेलियन लौटे। हालांकि उस वक्त पोंटिंग का टेस्ट क्रिकेट में पहला डिसमिसिल विवादों में रहा। क्योंकि पोंटिंग को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया था जिससे वह काफी निराश थे। इस आउट के बाद पोंटिंग डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने से चूक गए।

One of Australia's greatest ever batsmen.
And he's now on Twitter!
Happy birthday @RickyPonting 🎂 pic.twitter.com/RdpF69wC8n

— ICC (@ICC) 19 December 2019
2002 में संभाली टीम की कमान
डेब्यू के सात साल बाद रिकी पोंटिंग ने 2002 में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कमान संभाली और कंगारु टीम को नई ऊंचाईयों पर ले गए। पहले ही मैच में पोंटिंग ने 19 रन से जीत दर्ज की। बतौर कप्तान पोंटिंग ने पहला इंटरनेशनल शतक प्रोटीज के खिलाफ ही बनाया था। ये मैच ब्लोमफोंटेन में खेला गया था जिसमें पोंटिंग ने 129 रन की पारी खेली। वनडे में दो साल कप्तानी करने के बाद 2004 में पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान बनाए गए।
बतौर कप्तान पोंटिग का रिकाॅर्ड
कप्तान रहते हुए पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 324 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें 45.54 की औसत से 15440 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 41 शतक भी निकले। बता दें इंटरनेशनल करियर में पोंटिंग ने कुल 71 सेंचुरी लगाई जिसमें से आधे से ज्यादा बतौर कप्तान आई।

The best ever @cricketworldcup captain? Happy Birthday Ricky Ponting! pic.twitter.com/dotCeic8vz

— ICC (@ICC) December 19, 2014


सबसे ज्यादा जीत का रिकाॅर्ड

कप्तान रहते हुए इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा जीत का रिकाॅर्ड रिकी पोंटिंग के ही नाम है। पंटर के नाम से मशहूर पोंटिंग ने 324 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की जिसमें सबसे ज्यादा 220 मैचों में उन्हें जीत मिली। इस लिस्ट में दूसरा नाम एमएस धोनी का है। माही के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 178 जीत दर्ज हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari