पूरा makeup complete हो जाता है पर eyebrowsपर अक्सर उतना ध्यान नहीं जाता. अगर आप भी अपनी खूबसूरत eyebrows को highlight करना चाहती हैं तो ये tips definitely आपके काम आएंगी.


जिस तरह बॉडी शेप के हिसाब से ड्रेस चूज करने से आपकी आपकी खूबसूरती बढ़ जाती है ठीक उसी तरह फेस के अकार्डिंग आइब्रोस की शेप करने से भी आपकी खूबसूरती बढ़ जाती है. आइब्रोस को हाइलाइट करने की बात तो बाद में आती है सबसे पहले ये जानना ज़रूरी है कि आपके फेस के अकार्डिंग किस शेप की आइब्रोस आपको सूट करेगी. आइब्रोस की सही शेप आपके फेस को बैलेंस और पर्फेक्ट शेप देने के साथ साथ आपकी पर्सनलेटी को भी एंहांस कर देती हैं.

लंबे चेहरे पर बहुत हाई कव्र्स की ब्रोज होने से चेहरा और लंबा लगता है इसलिए उन्हें हल्का सा फ्लैट रखने की कोशिश करें. छोटे चेहरे पर हाई कव्र्स अच्छी लगती हैं . आइब्रोज हल्की या पतली हैं तो इन्हें पेंसिल से रेक्टिफाई किया जा सकता है पर पेंसिल का शेड आइब्रो के कलर से एक शेड हल्का और सॉफ्ट होना चाहिए. ब्रोज को परफेक्ट और स्टेबल रखने के लिए जेल भी यूज कर सकती हैं.परफेक्ट सेटिंग के लिए आइब्रो कोम्ब का यूज करें. Posted By: Surabhi Yadav