High heels in-fashion हैं. तो wardrobe में तो ये होनी ही हैं. बेहतर है कि अपनी height और requirement के according heel select करें.

Short heighted
शॉर्ट हाइट लेडीज जनरली ज्यादा हील्स पहनती हैं. हां, ये सच है कि इससे आपकी हाइट बढ़ी हुई लगती है. शॉर्ट हाइट लेडीज को मैक्सिमम तीन से चार इंच की हील्स पहननी चाहिए इससे आपके लेग्स लांगर, लीन और सेक्सी दिखते हंै. सैटिन सैंडेल्स को खासकर अवॉइड करिए. शॉर्ट, कर्वी विमेन ग्लेडियेटर्स बिल्कुल भी ना पहनें.
You can opt for: Killer heels, platform heels, chunky loafers.


Medium heighted

मीडियम हाइट की लेडीज को ज्यादा हील्स पहनने की जरूरत नहीं होती क्योंकि वैसे भी उनकी इतनी कम हाइट नहीं होती कि हाई हील्स पहननी पड़े. ये डेढ़ से दो इंच की हील्स पहनें. वैसे तो ओकेजन के अकॉर्डिंग आप फ्लैट्स और हील्स दोनों ही पहन सकती हैं.
You can opt for: Flats, ballet slippers, tapered heels, open-toed mules.

Tall heighted

लंबी लेडीज पर सैंडेल्स सबसे ज्यादा अच्छी लगती हैं. ये उनके लेग्स को लांगर लुक देता है. अगर आप थिन हैं तो आप ज्यादा हील्स जरूर पहनें. सेक्सी दिखने के लिए मिनी स्कट्र्स और शॉट्र्स के साथ हाई सैंडेल्स बेस्ट रहेगा. पेंसिल हील्स के साथ ही आपके पास हील्स में और भी कई सारे ऑप्शंस हैं.
You can opt for: Flats, pencil heels, wedges, strapy sandals.

Posted By: Surabhi Yadav