i exclusive

-देश के विभिन्न शहरों के लिए सस्ते रेट्स में होंगी फ्लाइट्स

-जून से शुरू हो सकती है इंडिगो और जूम एयरलाइंस की उड़ान

balaji.kesharwani@inext.co.in

ALLAHABAD: अब इलाहाबाद से देश के 13 शहरों के लिए फ्लाइट्स होंगी। जी हां, देश के विभिन्न शहरों को एयर रूट पर जोड़ने की कवायद रंग लाने लगी है। मोदी गवर्नमेंट की उड़ान योजना को लागू करने का खाका तैयार कर लिया गया है। किस शहर के लिए कौन सी एयरलाइंस की फ्लाइट जाएगी यह भी तय हो चुका है। इलाहाबाद से जिन 13 शहरों के लिए फ्लाइट्स होंगी, उनमें लखनऊ, गोरखपुर के साथ ही भोपाल व इंदौर के भी नाम भी शामिल हैं।

इन शहरों तक ले जाएंगे ये विमान

-बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, गोरखपुर तक इंडिगो के विमान।

-इंदौर के लिए जेट एयरवेज।

-कोलकाता के लिए इंडिगो व जूम एयर।

-लखनऊ तक जेट एयरवेज व टर्बो एविएशन।

-मुंबई तक इंडिगो।

-नागपुर व पटना तक जेट एयरवेज।

-पुणे व रायपुर तक इंडिगो की फ्लाइट्स।

यूपी के ये शहर शामिल

-आगरा से दिल्ली और जयपुर के लिए डेक्कन चार्टर और अलायंस एयर उड़ान संचालित करेंगी।

- कानपुर (चकेरी) से दिल्ली तक एयर ओडिशा और स्पाइस जेट उड़ान भरेंगी।

-भोपाल से इलाहाबाद और ओझार (नासिक) के लिए इंडिगो फ्लाइट्स।

-इंदौर से इलाहाबाद जेट एयरवेज की फ्लाइट्स होगी।

रीजनल फ्लाइट्स भी होंगी शुरू

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने हाल ही में उड़ान योजना के तहत 'रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस)' के रूट्स फाइनल कर दिए हैं

-आजमगढ़ से लखनऊ

-बरेली से दिल्ली व लखनऊ

-चित्रकूट से लखनऊ

-गोरखपुर से इलाहाबाद

-हिंडन से हुबली, कन्नूर, ओझार (नासिक) व पिथौरागढ़

-झांसी से लखनऊ

-लखनऊ से अलीगढ़, इलाहाबाद, आजमगढ़, बरेली, चित्रकूट, झांसी, मुरादाबाद, मौरपुर (कोरबा) व श्रावस्ती के बीच भी हवाई सेवा शुरू होगी।

रीजनल कनेक्टिविटी के लिए प्रधानमंत्री के साथ ही सिविल एविएशन की मंजूरी मिल गई है। कई एयरलाइंस इलाहाबाद से फ्लाइट शुरू करने को तैयार हैं। इलाहाबाद से 13 शहरों के लिए फ्लाइट्स का रूट चार्ट तैयार हो गया है। इंडिगो और जूम एयरलाइंस जून महीने से ही अपनी फ्लाइट शुरू करने को तैयार हैं।

-एसआर मिश्रा

डायरेक्टर, इलाहाबाद एयरपोर्ट

Posted By: Inextlive