सरकार के डीजल प्राइजेस को डीकंट्रोल करने के डिसीजन के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने बंद फ्यूल पंप्स को रीओपन करना स्टार्ट कर दिया है.


जब से सरकार ने फ्यूल प्राइजेस को डीकंट्रोल करने की बात की है रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने 1,400 बंद पेट्रोल पंपों में से लगभग 20 परसेंट रीस्टार्ट कर दिए है, बाकी बचे हुए स्टेशंस को भी वह विद इन अ इयर स्टार्ट करेगी. पब्लिक सेक्टर की कंपनियों के हाई सब्सिडी वाला फ्यूल सेल करने की वजह से प्राइवेट सेक्टर की कंपनीज को अपने फ्यूल स्टेशंस को बंद करना पडा था.इंडिया में प्राइवेट सेक्टर की रिफाइनरी कंपनीज में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा एस्सार आयल लि. भी शामिल है. २००६2006 तक इन कंपनीज ने डीजल के 17 परसेंट और पेट्रोल के 10 परसेंट डोमेस्टिक रिटेल मार्केट पर कब्जा कर लिया था. लेकिन इसके बाद पब्लिक सेक्टर की कंपनीज ने हाई सब्सिडी पर फ्यूल सेल करना स्टार्ट कर दिया और प्राइवेट कंपनीज लॉस में चली गयीं.
अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने थर्ड क्वार्टर के रिजल्ट के बाद इंवेस्टर प्रेजेंटेशन में कहा  है कि कंपनी के 230 पेट्रोल पंप पहले ही खोले जा चुके हैं, और उनकी प्लानिंग है कि एक साल में पूरे नेटवर्क को दोबारा चालू कर दिया जाए. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मार्च, 2008 के आसपास हैवी डेफिसिट के चलते अपने 1,432 पेट्रोल पंप बंद कर दिए थे. सरकार ने जून, 2010 में पेट्रोल प्राइजेस को डीकंट्रोल किया था. उसके बाद एस्सार रीटेल मार्केट वापस आ गयी. वह अपने 1,400 आउटलेट्स से मेनली पेट्रोल की सेल कर रही है. लास्ट ईयर डीजल को भी डीकंट्रोल कर दिया गया था. उसके बाद से प्राइवेट सेक्टर की कंपनीज एक बार फिर रीटेल मार्केट में वापस आने लगी हैं.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth