-व‌र्ल्ड वाइड अचीवर्स ने रिम्स को इस्टर्न इंडिया का सबसे बेहतर मेडिकल कालेज का दिया सम्मान

-रिम्स को नंबर वन हास्पिटल बनाने का स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आश्वासन

RANCHI (17 Mar) : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी शुक्रवार को रिम्स में थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि रिम्स को व‌र्ल्ड वाइड अचीवर्स ने इस्टर्न इंडिया का सबसे बेहतर मेडिकल कालेज का सम्मान दिया है। 9 मार्च को दिल्ली के होटल हयात रिजेंसी में डायरेक्टर डॉ.बीएल शेरवाल ने यह अवार्ड रिसीव किया था। इस उपलब्धि के लिए प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने डायरेक्टर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि वेस्ट बंगाल, ओडि़शा, छत्तीसगढ़ और बिहार के साथ तुलना करते हुए झारखंड के रिम्स को यह सम्मान बड़ा है। उन्होंने कहा कि रिम्स को नंबर वन बनाने और मरीजों को हर सुविधा मिले इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे। इस बीच काफी देर तक उन्होंने हास्पिटल में समय बिताया और सबकी समस्याएं भी सुनी। इंस्पेक्शन के दौरान वह मेकेनाइज्ड लाउंड्री, कार्डियोलॉजी और डेंटल बिल्डिंग भी गए।

छह महीने में बदल जाएगी रिम्स की सूरत

डायरेक्टर डॉ.बीएल शेरवाल ने कहा कि छह महीने के अंदर रिम्स की सूरत बदल जाएगी। जल्दी ही रिम्स में ट्रामा सेंटर को चालू करने की तैयारी है। इसके अलावा मेकेनाइज्ड लाउंड्री को भी शुरू कर दिया जाएगा। उसका ट्रायल भी चल रहा है। और मेन बिल्डिंग से कनेक्ट करने के लिए एक लिफ्ट और कनेक्टिंग ब्रिज भी बन गया है। इसके अलावा हीमोफीलिया का डे केयर सेंटर भी लगभग तैयार हो चुका है।

Posted By: Inextlive