RANCHI: रिम्स में डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक दर्जन डॉक्टरों को रंगे हाथ प्रैक्टिस करते पकड़े जाने पर हेल्थ डिपार्टमेंट ने कार्रवाई को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इसके बाद रिम्स में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर रेस हो गए हैं। वहीं एक दर्जन डॉक्टरों ने वीआरएस देने की तैयारी कर ली है। मंगलवार को रिम्स में हुई बैठक में इस पर डॉक्टरों ने सहमति दे दी है। इतना ही नहीं, वीआरएस का फार्मेट भी रेडी है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो एक-दो दिनों में रिम्स के 12 सीनियर डॉक्टर वीआरएस दे देंगे। बताते चलें कि पहले भी रिम्स के चार डॉक्टरों ने वीआरएस के लिए आवेदन दिया था।

क्या है पूरा मामला

रिम्स में ड्यूटी करने वाले दर्जनों डॉक्टर सरकार से एनपीए लेते रहे और प्राइवेट प्रैक्टिस भी करते रहे। जिससे कि उन डॉक्टरों ने बंपर कमाई कर ली। लेकिन अब ऐसे डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस के दौरान रंगे हाथ पकड़े जा चुके हैं। हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित कमेटी ने इंस्पेक्शन के बाद सोमवार को अपनी रिपोर्ट हेल्थ सेक्रेटरी को सौंप दी। वहीं डॉक्टरों पर एक्शन लेने की अनुशंसा कर दी गई है। इतना ही नहीं, टीम ने इसे वित्तीय अनियमितता व गबन का मामला बताया है। जांच के दौरान मेंबर्स ने उनका ऑडियो और वीडियो क्लिप भी बना कर रिपोर्ट में अटैच कर दिया है।

Posted By: Inextlive