RANCHI: रिम्स में शुक्रवार को तीन महीने बाद मॉनिटरिंग कमिटी किचन का इंस्पेक्शन करने पहुंची। जहां गंदगी और कॉकरोच देख मेंबर्स भड़क गए। साथ ही तत्काल पेस्ट कंट्रोल कराने का आदेश भी डाइटीशियन को दिया। उन्होंने कई जगहों पर टूटे टाइल्स को दुरुस्त कराते हुए दीवारों पर गंदगी को भी साफ कराने को कहा। इसके अलावा खिड़कियों में भी जाली लगाने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि तत्काल पेस्ट कंट्रोल कराएं, वरना मरीजों की डाइट में कीड़े पहुंच सकते हैं। इसके अलावा किचन में जरूरी सामानों की डिटेल्स भी सोमवार तक उपलब्ध कराने को कहा। बताते चलें कि एडिशनल डायरेक्टर ने मॉनिटरिंग कमिटी के साथ बैठक में किचन की व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया था। इसके बाद टीम किचन का इंस्पेक्शन करने पहुंची।

एजेंसी को ही कराना है पेस्ट कंट्रोल

वहीं रिम्स की डाइटीशियन मीनाक्षी ने बताया कि किचन में पेस्ट कंट्रोल का काम प्राइम किचन को ही कराना है। लेकिन एजेंसी ने आजतक पेस्ट कंट्रोल नहीं कराया है। इस वजह से किचन में कॉकरोच घूम रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पेस्ट कंट्रोल की बात टेंडर में ही लिखी गई थी। इसके बाद भी एजेंसी क्यों गंभीर नहीं है।

Posted By: Inextlive