फ्लैग: डीएसीपी के लिए डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी

-15 तक मांगें पूरी नहीं हुई, तो लगाएंगे काला बिल्ला

-रिम्स डॉक्टर्स एसोसिएशन की बैठक में लिया गया निर्णय

RANCHI: डायनेमिक एस्योर्ड करियर प्रोग्रेशन(डीएसीपी) का लाभ नहीं मिलने पर रिम्स के डॉक्टरों ने क्7 जून को कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। इस संबंध में शनिवार को एएलटी डिपार्टमेंट में डॉक्टरों की एक बैठक हुई। इसमें डीएसीपी का लाभ नहीं मिलने पर विरोध जताया गया। डॉक्टरों ने कहा कि क्भ् जून तक हमारी मांगें पूरी नहीं हुई, तो सभी डॉक्टर काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। इसके बाद क्7 जून को सामूहिक कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इससे रिम्स का ओपीडी प्रभावित होगा। हालांकि इमरजेंसी को कार्य बहिष्कार से मुक्त रखा गया है।

पीएचसी के डॉक्टरों को मिला लाभ

डॉ। प्रभात ने बताया कि प्राइमरी हेल्थ सेंटर(पीएचसी) के डॉक्टरों को सरकार ने डीएसीपी का लाभ दे दिया है। तो फिर रिम्स के डॉक्टरों के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है। डीएसीपी नहीं मिलने के कारण डॉक्टरों को हर महीने नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से कई बार वार्ता की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं पाई। बैठक में मुख्य रूप सेरिम्स डॉक्टर्स एसोसिएशन के डॉ। प्रभात कुमार, डॉ। जेके मित्रा, डॉ। पीके सिंह, डॉ। आरके सिंह, डॉ। चंद्रशेखर मौजूद थे।

Posted By: Inextlive