RANCHI: अक्सर मारपीट के लिए जाने जानेवाले रिम्स की सुरक्षा और भी खतरे में पड़नेवाली है। जी हां, रिम्स में तैनात सिक्योरिटी गा‌र्ड्स अब अपने पेमेंट के लिए आर-पार की लड़ाई के मूड में है। हास्पिटल की सुरक्षा में तैनात गा‌र्ड्स कभी भी हड़ताल पर जा सकते हैं। तीन महीने से उन्हें रिम्स प्रबंधन ने पेमेंट नहीं दिया है। वहीं चौथा महीना भी अब खत्म होने को है। उनके सामने भूखे मरने वाली स्थिति हो गई है। इतना ही नहीं, एक गार्ड ने पेमेंट नहीं मिलने के कारण दबाव में आकर सुसाइड भी कर लिया था। एक गार्ड तो ड्यूटी के दौरान भूखे रहने की वजह से गिरकर बेहोश हो गया। इसके बाद भी प्रबंधन की नींद नहीं खुली है।

पेमेंट नहीं मिलने से स्थिति खराब

हास्पिटल की सुरक्षा में लगभग 450 गा‌र्ड्स तैनात हैं। तीन शिफ्टों में इनके कंधों पर हास्पिटल की सुरक्षा की जिम्मेवारी है। लेकिन पेमेंट नहीं मिलने के कारण इनकी स्थिति खराब होती जा रही है। कई गा‌र्ड्स ने तो नौकरी भी छोड़ दी। इसके अलावा उन्हें दुकानदार ने उधार देना भी बंद कर दिया है। स्कूल में भी बच्चों को निकालने का नोटिस दे दिया गया है।

Posted By: Inextlive