रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक हाल ही में एयर इंडिया के एक कार्यक्रम में शामिल हुई। एयरइंडिया ने यहां उन्‍हें सम्‍मानित करने के साथ उनके लिए मुफ्त में बिजनेस क्लास यात्रा की घोषणा की। ऐसे में इस खास मौके पर साक्षी ने अपनी जीत जिंदगी और कुश्‍ती से जुड़ी रहस्‍यमयी बातें बताईं। आप भी इन रहस्‍यों को जानने के लिए पढ़ें ये स्‍टोरी...


साक्षी को ऐसा लग रहा था कि पूरा देश उन्हें देख रहा है और सबकी उम्मीदें उनसे मेडल की हैं। हालांकि उन्होंने मन में पहले ही ठान लिया था कि वह मेडल जीतकर ही देश वापस जाएंगी। हाल ही में रोहतक विश्वविद्यालय की कुश्ती निदेशक नियुक्त होने वाली साक्षी का कहना है कि उन्हें पदक की अहमियत समझने में समय लगा। रियो से लौटने के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद उन्हें लगा कि लोग उनकी एक झलक पाने के लिए कितना बेकरार हैं।
वहीं कुश्ती के बारे में उनका कहना था कि यहां पर हर एक टूर्नामेंट में चार-पांच किलो वजन कम करना होता है। खाने-पीने पर विशेष ध्यान देना होता है। उनका कहना है कि इसके अलावा पावर ट्रेनिंग, वेट ट्रेनिंग, स्पीड ट्रेनिंग और मैट वर्क पर काफी मेहनत से काम करना होता है। साक्षी के मुताबिक मैदान पर तरह के प्रतिद्वंदी से निपटने के लिए तैयार होना होता है। इसमें ताकत के साथ दिमाग का भी काफी इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है।

Sports News inextlive from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra