इसरो ने एक नई उड़ान भरी है। उसने भारत का नया स्पाई सैटेलाइट रीसेट-2बीआर 1 लाॅन्च किया है। यह सैटेलाइट काफी ताकतवर है। इससे दुश्मनों पर नजर रखना और ज्यादा आसान हो जाएगा।

कानपुर। भारत के नए स्पाई सैटेलाइट रीसेट-2बीआर1 और नौ विदेशी सैटेलाइट को अभी कुछ देर पहले ही आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से लाॅन्च किया गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मुताबिक भारत के ध्रुवीय सैटेलाइट प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के बुधवार को पहले लॉन्च पैड से दोपहर बाद 3:25 बजे किया गया।

#PSLVC48 carrying #RISAT2BR1 & 9 customer satellites successfully lifts off from Sriharikota pic.twitter.com/Y1pxI98XWg

— ISRO (@isro) December 11, 2019पीएलएलवी-क्यूएल वैरिएंट द्वारा ले जाया गया
भारतीय सैटेलाइट अपने साथ जिन नौ छोटे उपग्रहों को ले गया है उनमें इजराइल, इटली, जापान का एक-एक और अमेरिका के छह सैटेलाइट शामिल हैं।सैटेलाइट को पीएलएलवी-क्यूएल वैरिएंट में ले जाया गया। इन विदेशी उपग्रहों को न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ एक कामर्शियल अरेजमेंट के तहत लॉन्च किया गया।

Watch Live: Launch of RISAT-2BR1 and 9 customer satellites by PSLV-C48 https://t.co/isQxtthNAR

— ISRO (@isro) December 11, 2019


सैटेलाइट को 576 किमी कक्षा में रखा जाएगा

इन सैटेलाइट के लिए कल मंगलवार 4:40 बजे से उल्टी गिनती शुरू हो गई थी। इंडियन सैटेलाइट को 576 किमी कक्षा में रखा जाएगा। खास बात यह है कि इसकी उम्र पांच साल होगी। रीसेट-2बीआर1 रडार इमेजिंग पृथ्वी स्पाई सैटेलाइट के रूप में लगभग 628 किलो वजनी है। इसरो अब तक 310 विदेशी सैटेलाइट को को कक्षा में प्रवेश करा चुका है।

Posted By: Shweta Mishra