- ऋषभ एकेडमी ने उठाया हुड़दंग करने वाले स्टूडेंट्स के खिलाफ कदम

- क्लास नाइन व इलेवन के स्टूडेंट्स को जारी किया है नोटिस

आई एक्सक्लूसिव

स्वाति भाटिया

मेरठ- ऋषभ एकेडमी स्कूल ने हुड़दंग करने वाले व स्कूल की छवि खराब करने वाले 270 स्टूडेंट्स को निकालने का फैसला किया है। इसके लिए स्कूल मैनेजमेंट ने इन स्टूडटें्स को नोटिस जारी कर दिया है। उन्हें स्कूल में अगली क्लास में एडमिशन नहीं दिया जाएगा। हालांकि उनका करियर खराब न हो, इसके लिए उन्हें इस साल स्कूल से एग्जाम दिलाने और रिजल्ट व टीसी देने का फैसला किया गया है।

करते थे हुड़दंग

स्कूल मैनेजमेंट के अनुसार, स्कूल में क्लास 9 व 11 के काफी स्टूडेंट्स काफी समय से स्कूल का माहौल खराब कर रहे थे। ऐसे 270 स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट ने चिह्नित कर उन्हें निकालने का नोटिस दे दिया है।

दी गई थी चेतावनी

स्कूल मैनेजमेंट ने इससे पहले भी कई बार इन स्टूडेंट्स के पैरेंट्स को चेतावनी दी थी, लेकिन जब इसके बाद भी कुछ हल नहीं हुआ तो मजबूरन स्कूल को नोटिस देकर इन्हें बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा है।

स्कूल की छवि खराब कर रहे स्टूडेंट्स को नोटिस दिया गया है कि वे एग्जाम देकर अपना रिजल्ट ले सकते हैं। लेकिन वे अगली क्लास हमारे स्कूल से नहीं कर सकते। ऐसे 270 स्टूडेंट्स को नोटिस दिया गया है।

रंजीत जैन, महामंत्री, मैनेजमेंट, ऋषभ एकेडमी स्कूल

Posted By: Inextlive