भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत कहते हैं धोनी उनके फेवरेट बल्लेबाज हैं। उन्हें माही के साथ बल्लेबाजी करने में काफी मजा आता है हालांकि ऐसा मौका पंत को ज्यादा बार नहीं मिला।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत ने अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को अपना पसंदीदा बल्लेबाज बताया है। पंत ने स्वीकार किया कि उन्हें अक्सर एक साथ बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलता है, लेकिन जब भी वह ऐसा करते हैं, तो वह इसका सबसे अधिक प्रयास करते हैं। पंत को धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में लिया गया था, लेकिन वह लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और न्यूजीलैंड में सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम से बाहर हो गए। पंत की जगह केएल राहुल टीम में आए और उन्होंने काफी अच्छी विकेटकीपिंग और बैटिंग की।धोनी हैं पंत के फेवरेट बल्लेबाज
पंत के लिए पिछला साल भले ही खास नहीं गुजरा। मगर वो कमबैक की पूरी उम्मीद कर रहे। इस बीच उन्होंने धोनी के घर जाकर उनसे कुछ टिप्स भी लिए। पंत ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि, दबाव में माही काफी अच्छा करते हैं। पंत ने अपने ट्विटर हैंडल पर दिल्ली कैपिटल्स के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'मेरे पसंदीदा बल्लेबाज माही भाई (धोनी) हैं, लेकिन मुझे उनके साथ अक्सर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलता है। अगर वो मैदान में हैं, तो सब कुछ हल जाएगा। वह प्लान बताते हैं आपको बस उनके नेतृत्व का अनुसरण करना होता है। जिस तरह से उनका दिमाग काम करता है वह अविश्वसनीय है, खासकर पीछा करने के दौरान।'सीनियर्स के साथ बैटिंग करना इंज्वाॅय करते हैं पंतपंत ने यह भी कहा कि उन्हें वरिष्ठ बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और सफेद गेंद के उपकप्तान रोहित शर्मा की प्रशंसा करते हुए पंत ने कहा कि मैदान पर उनके साथ एक अलग केमिस्ट्री है। पंत कहते हैं, "मुझे विराट भाई और रोहित भाई के साथ बल्लेबाजी करने में भी मजा आता है। जब भी आप इनमें से किसी भी सीनियर के साथ बल्लेबाजी करते हैं, तो यह एक अलग अनुभव होता है। आप उनके साथ मस्ती करते हैं। आपको पता चलता है कि उनका दिमाग कैसे काम करता है। यह एक अलग केमिस्ट्री है।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari