भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। पंत का कहना है कि माही का युवाओं को सिखाने का एक अलग ही तरीका होता है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को एमएस धोनी का उत्तराधिकारी माना जाता था। पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी धमाकेदार इंट्री की थी मगर बीच में उन्होंने कुछ गलतियां की, जिसके बाद वह टीम से बाहर हो गए। पंत की जगह केएल राहुल प्लेइंग इलेवन में आए और छा गए। लोग सीमित ओवर क्रिकेट में राहुल को बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज मानने लगे। ऐसे में पंत की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बुरे वक्त में पंत ने अपने मेंटर एमएस धोनी से सॉल्यूशन भी मांगा मगर उन्हें क्या जवाब मिला, इस बात का जिक्र उन्होंने अब किया।

धोनी सिर्फ हिंट देते, पूरा समाधान नहीं

पंत का कहना है कि, धोनी का युवाओं को सिखाने का अपना अलग तरीका है। वह समाधान तो देते हैं मगर पूरी तरह से मदद नहीं करते। इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान पंत कहते हैं, 'वह (धोनी) मैदान पर और बाहर मेरे लिए एक संरक्षक की तरह रहे हैं। मैं उनसे किसी भी समस्या पर खुलकर बात कर सकता हूं और वह मुझे इसका पूरा समाधान कभी नहीं देते। ऐसा इसलिए है कि मैं उन पर पूरी तरह से निर्भर न रहूं, वह मुझे केवल हिंट देते हैं जो मुझे किसी भी मुद्दे को हल करने में मदद करता है। वह मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक है।'

माही के पास रहती प्लॉनिंग

माही की बैटिंग को लेकर पंत ने आगे कहा, 'अगर माही भाई क्रीज पर हैं, तो आप जानते हैं कि उनके पास हर चीज का हल होगा। उनके दिमाग में हमेशा प्लॉनिंग चलती रहती है। आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती, बस उनके निर्देशों का पालन करिए।' धोनी, जिन्होंने जुलाई से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है, की आईपीएल में वापसी होनी थी। मगर इस साल आईपीएल कोरोना के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari