एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक लगाकर रिषभ पंत ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। पंत भारत ने की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने धोनी का 17 साल पुराना रिकाॅर्ड तोड़ा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पांचवां टेस्ट शतक जमाया। पंत ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपने प्रभावशाली फॉर्म को जारी रखते हुए, अपनी पारी की 89 वीं गेंद पर अपना शतक बनाया। पंत ने अपने पिछले चार टेस्ट में से सभी में 50+ स्कोर बनाया है।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा शतक
पंत ने एजबेस्टन में एक धमाकेदार पारी खेली। इस इनिंग के दौरान 15 चौके और 1 छक्के के साथ वह 58वें ओवर में शतक तक पहुंचे। इंग्लैंड के खिलाफ पंत का यह तीसरा टेस्ट शतक है। इंग्लिश टीम के खिलाफ उनका पहला शतक 2018 में ओवल में उनके तीसरे टेस्ट मैच में आया। पिछले साल, पंत ने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 118 गेंदों में 101 रन बनाए और अब एजबेस्टन में तीसरा शतक जड़ा।

धोनी का रिकाॅर्ड तोड़ा
इस पारी के साथ पंत ने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक बनाने का एमएस धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। धोनी ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट के दौरान उपलब्धि हासिल की थी, जब वह 93 गेंदों में इस मुकाम तक पहुंचे थे। मगर पंत ने 89 गेंदों में सबसे तेज शतक ठोंक दिया। पंत इंग्लैंड की धरती पर दो शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज भी बने। यह एशिया के बाहर उनका चौथा टेस्ट शतक है। अन्य सभी भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाजों के पास संयुक्त रूप से तीन हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari