वेटेनर एक्टर ऋषि कपूर पिछले एक साल से न्यूयॉर्क में कैंसर का ट्रीटमेंट ले रहे हैं और अब बिलकुल ठीक हो चुके हैं। मुश्किल इलाज का लंबा दौर उनके ह्यूमर को कम नहीं कर सका है और वे सोशल मीडिया पर अपने फैंस का इंटरटेनमेंट करते रहे हैं। इसी स्टाइल को जारी रखते हुए ऋषि ने अब टैक्स पेमेंट को लेकर चुटकी ली है और फनी स्टाइल में बताया कि फ्यूचर में अपने बच्चों की सेफ्टी को लेकर कैसे अपने बच्चों को ट्रेनिंग दें।

कानपुर। इंटरनेट पर मिले एक जोक को शेयर करते हुए ऋषि ने अपने ट्विटर पर लिखा कि किसी का भेजा ये चुटकुला उन्हें बेहद पसंद आया है। चुटकुले में लिखा था कि हमेशा अपने बच्चे की चॉकलेट या आइसक्रीम का एक तिहाई हिस्सा छीन कर खा लें, अगर बच्चा रोए तो रोने दें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि यह बड़े होने पर उन्हें आयकर का भुगतान करने के लिए तैयार करेगा। इतना ही नहीं आप उससे फर्स्ट बाइट भी ले सकते हैं। यह उसे टीडीएस के लिए तैयार करेगा। इसके बाद तो जैसी कि उम्मीद थी कई टैक्स पेयर्स ने अपने एक्पीयरेंस के बेस पर ट्वीट पर मजेदार कमेंटस किए। किसी ने कहा कि आप इस तरीके से अपने पोते पोतियों को ट्रेंड कर सकते हैं तो कोई बोला कि कभी कभी पूरी आइसक्रीम खा कर आप उन्हें इनकम टैक्स रेड के लिए भी तैयार कर सकते हैं।

Somebody sent this. Liked it...
Always snatch and eat one third of your child’s chocolate or ice cream. Let them cry,doesn’t matter.This will prepare them to pay income tax when they grow up. You can even take the first bite before the child eats.This will prepare him for for TDS

— Rishi Kapoor (@chintskap) August 21, 2019

 

अगले महीने तक लौट सकते हैं
सितंबर 2018 से कैंसर के इलाज के लिए न्यूयॉर्क में रह रहे ऋषि कपूर अब ना सिर्फ पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं बल्कि भारत लौटने के लिए तैयार हैं। उम्मीद है कि वे 4 सितंबर को अपने बर्थडे से पहले ही 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी अपने परिवार के साथ मनायेंगे, क्योंकि कपूर फैमिली में इस अवसर पर गणपति की स्थापना की परंपरा है। ऋषि कपूर की खुशमिजाजी को बड़ी बीमारी और उसका लंबा ट्रीटमेंट भी कम नहीं कर सका है। हालिया ट्वीट इसी का एग्जांपल है।

Posted By: Molly Seth