सरकार ने बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की चेयरमेनशिप ऑफर की थी लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया। उन्हें लगा कि यह एक थैंकलेस जॉब है।

ऐसी है जानकारी
इस बारे में ऋषि कपूर ने कहा कि यह सही है कि उनको जॉब ऑफर हुआ था। वह सोचते हैं कि यह एक थैंकलेस जॉब है और उनमें इतनी सारी फिल्में देखने का धैर्य नहीं हैं। इस वजह से उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था।
टिप्पणी करने से कर दिया साफ इंकार
इसके बाद 'सीबीएफसी' के वर्तमान नियमों को लेकर जब उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने टिप्पणी करने से मना कर दिया। 'सीबीएफसी' के वर्तमान चेयरमेन पहलाज निहलानी अपनी संकीर्ण सोच की वजह से विवादों में फंस गए थे और सोशल मीडिया में उनकी 'संस्कारी पॉलिसी' का भी काफी मजाक उड़ाया गया।
आगे की ये है योजना
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर को आखिरी बार फिल्म 'ऑल इज वेल' में देखा गया था। अब वह करण जौहर की अगली फिल्म 'कपूर एंड संस' में नजर आएंगे। इसके अलावा सेंसर बोर्ड के प्रमुख के पद के लिए उन्होंने साफ मना कर दिया है।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma