-सीए बनना चाहती है फतुहा की रिशिता स्नेह

PATNA CITY: फतुहा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के आई कॉम की स्टूडेंट रिशिता स्नेह ने परचम लहराया है। आई कॉम में रिशिता ने ब्07 अंकों के साथ बिहार में छठा रैंक प्राप्त की है। साथ ही वह पटना डिस्ट्रिक्ट और अपने स्कूल की भी टॉपर हैं। 8क्.ब् परसेंट अंक लाने वाली रिशिता फतुहा के सम्मसपुर निवासी राजेश कुमार जायसवाल की पुत्री हैं। लाडली का रिजल्ट देख पूरी फैमिली में खुशी है। पिता राजेश, मां बेबी जायसवाल, दादी धर्मशीला देवी, दादा प्रेमनाथ जायसवाल सहित अंकल और आंटी के खुशी का ठिकाना नहीं है। आई नेक्स्ट से बातचीत में रिशिता ने बताया कि सीए बनना चाहती है।

सीबीएसई से की दसवीं की पढ़ाई

क्लास दस की पढ़ाई रिशिता ने सीबीएसई बोर्ड से की है। खुशरूपुर स्थित शिवम इंटरनेशल स्कूल की स्टूडेंट थी। दसवीं एग्जाम में क्0 सीजीपीए मा‌र्क्स मिले थे। सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ अरूण कुमार सिंह अपने स्टूडेंट की सफलता पर काफी खुश हैं।

फैमिली का मिला सपोर्ट

रिशिता अपनी सफलता का क्रेडिट फैमिली को देती है। उसने बताया कि पिता इंटरमीडिएट तक पढ़ाई किए हैं। जबकि मां बीएससी ऑनर्स है। समय-समय पर मां-पिता गाइड करते रहे। पिता बिजनेसमैन है और मां ब्यूटिशियन।

Posted By: Inextlive