ड्वेन स्मिथ 63 और अन्‍य बल्‍लेबाजों की बेहतरीन पारियों की बदौलत गुजरात लायंस ने आईपीएल-9 के बेहद रोमांचक मैच में शुक्रवार को आरपीएस को तीन विकेट से हरा दिया। गुजरात की सात मैचों में यह छठीं जीत रही जबकि राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की इतने मैचों में पांचवी हार।

रन बनाकर नाबाद
गुजरात ने टॉस जीतकर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) को बल्लेबाजी का न्योता दिया। स्टीव स्मिथ (101) के शतक की बदौलत आरपीएस ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 195 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात ने आखिरी गेंद पर सात विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जेम्स फॉकनर 9 और प्रवीण कुमार 0 रन बनाकर नाबाद रहे। फॉकनर ने विजयी रन बनाया। 196 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को ब्रेंडन मॅक्कुलम (46) और ड्वेन स्मिथ (63) ने तूफानी शुरुआत दिलाई।

इस साझेदारी को तोड़ा

दोनों ने केवल 49 गेंदों में 93 रन जोड़े। रजत ने मॅक्कुलम को मोर्केल के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसी ओवर में स्मिथ दूसरी गेंद पर चौका जड़कर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 37 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाए। परेरा ने स्मिथ को बोल्ड किया। दो विकेट गिरने के बाद दिनेश कार्तिक (33) और रैना ने अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने जमकर शॉट लगाए और टीम की रनगति को बरकरार रखा। आक्रामक कार्तिक को डिंडा ने रहाणे के हाथों झिलवाया। ड्वेन ब्रावो (7) को डिंडा ने धोनी के हाथों कैच कराया। सुरेश रैना (34) अंतिम ओवर में परेरा की गेंद पर बोल्ड हुए।
शुरुआत अच्छी नहीं रही
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरपीएस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सौरभ तिवारी (1) रनआउट हुए। इसके बाद स्मिथ ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 54 गेंदों में आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से अपने टी-20 करियर का पहला शतक जमाया। स्मिथ ने अजिंक्य रहाणे (53) के साथ दूसरे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की। यह आईपीएल में आरपीएस की तरफ से पहली शतकीय साझेदारी रही। अंत में धोनी ने 18 गेंदों में दो छक्के और दो चौके की मदद से 30 रन की धुआंधार पारी खेली और टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra