Varanasi: सर्दी के मौसम में कमरे में खुद को बंद कर गर्माहट के लिए अगर आप ब्लोवर हीटर या अंगीठी का इस्तेमाल करते हैं तो थोड़ा अलर्ट रहे क्योंकि ठंड से बचने की ये जुगत आपको मौत के मुहाने तक पहुंचा सकती है. ये बातें हम नहीं बल्कि डॉक्टर्स का कहना है.


डॉक्टर्स का कहना है- कभी भी हीटर, ब्लोवर या अंगीठी को बंद कमरे में यूज न करें।- ऐसा करने से कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और सांस लेने में परेशानी होने लगती है।- पिछले साल अस्सी इलाके में बंद रूम में अंगीठी जलाने से पति पत्नी की मौत हो गई थी।अगर जलायें तो इनका रखें ध्यान- ब्लोवर, हीटर व अंगीठी को खुले प्लेस में जलायें।- छोटे बच्चों या बॉर्न बेबी को ठंड से बचाने के लिए ब्लोवर, हीटर या अंगीठी का इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है।- दमा के पेशेंट्स कभी भी पैक्ड कमरे में इन चीजों का इस्तेमाल न करें।- रात के वक्त इन चीजों को राहत के लिए जलाकर नहीं छोडऩा चाहिए।- बेड के नीचे या फिर आसपास हीटर या अंगीठी कभी नहीं रखनी चाहिए।
(जैसा की जनरल फिजीशियन डॉ। केपी पाठक और डॉ अरविंद सक्सेना ने बताया)।

Posted By: Inextlive