तीन मंत्रियों रीता जोशी बहुगुणा सत्यदेव पचौरी और एसपी सिंह बघेल ने हाल ही में इस्तीफा दिया था। सोमवार को सांसद पद की शपथ लेने से पहले उनके इस्तीफे मंजूर कर लिए गये। इसके साथ ही इनके विभाग बांट दिए गए।


- सीएम योगी, लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्मपाल और सिद्धार्थ को मिले विभागlucknow@inext.co.inLUCKNOW : राज्यपाल राम नाईक नेे योगी सरकार में पशुधन, लघु सिंचाई एवं मत्स्य विभाग मंत्री एसपी बघेल, महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण एवं पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी तथा खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग के अलावा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के मंत्री सत्यदेव पचौरी के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और उनके विभागों का आवंटन मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों को कर दिया है। उल्लेखनीय है कि तीनों मंत्रियों ने लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल करने के बाद सांसद बन गये जिसकी वजह से उन्होंने मंत्री पद छोड़ दिया।विभागों का भी हुआ बंटवारा


राज्यपाल ने महिला कल्याण एवं पर्यटन विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके वर्तमान कार्यप्रभार के साथ आवंटित किया है। वहीं राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को पशुधन एवं मत्स्य विभाग, मंत्री धर्मपाल सिंह को लघु सिंचाई विभाग, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग और मंत्री सतीश महाना को खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग का कार्यप्रभार उनके वर्तमान कार्यप्रभार के साथ अतिरिक्त के रूप में आवंटित किया है।

17वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू : केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन समेत इन चार ने ली संस्कृत में शपथइस्तीफा सीएमको सौंपा थाबताते चलें कि रीता बहुगुना जोशी समेत तीनों मंत्रियों ने बीते दिनों अपना इस्तीफा सीएम योगी को सौंप दिया था। सोमवार को सांसद पद की शपथ लेने से पहले उनके इस्तीफे मंजूर कर लिए गये। इनके अलावा योगी सरकार में मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने भी लोकसभा चुनाव में अंबेडकरनगर से अपनी किस्मत आजमाई थी पर वे जीत नहीं सके थे।

Posted By: Shweta Mishra