अपनी बेहतरीन फिल्मों से इंडस्ट्री में एक खास मुकाम बना चुके बांग्ला फिल्मों के फेमस डायरेक्टर ऋतुपर्णो घोष की महज 49 इयर की एज में कार्डिक अटैक से डेथ हो गयी.


1992 में उन्होंने पहली बार किडस पर बेस्ड एक फिल्म 'हिरेर अंग्ति' बनाई थी. इससे पहले वो एड फिल्में  बनाते थे. ऋतुपर्णो पैंक्रियटाइटिस की प्राब्लम भी फेस कर रहे थे. 30 मई की सुबह साढ़े सात बजे हार्ट अटैक से उनकी डेथ की न्यूज आम होते ही उनके रेजिडेंस पर उनके रिलेटिव्स, फ्रेंडस और फैंस की भीड़ इक्ठ्ठी  होने लगी. 12 नेशनल अवॉर्ड हासिल कर चुके घोष ने बॉलिवुड के लिए भी 'रेनकोट' मूवी बनाई थी जिसमें ऐश्वर्या रॉय और अजय देवगन लीड रोल में थे. उन्होंने ऐश्वर्या को लेकर बंगाली मूवी 'चोखेर बाली' भी बनायी थी.
उनकी दूसरी ही फिल्म 'उन्नीशे अप्रैल' को बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था. लास्ट टाइम उन्हें 2012 में 'अबोहोमेन' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला. उनकी लास्ट फिल्म 'चित्रांगदा' थी, इस फिल्म के डायरेक्शन के साथ उन्होंने खुद एक्टिंग भी की थी. वैसे एज एक्टर उनकी फर्स्ट फिल्म उड़िया में बनी थी जिसका नाम 'कथा दिथिली मा कु' था अपनी डायरेक्ट की फर्स्ट फिल्म जिसमें वो एज एक्टर दिखे वो 'जस्ट एनदर लव स्टोरी' थी. घोष ने अमिताभ बच्चन और प्रीति जिंटा को लेकर इंग्लिश फिल्म 'द लास्ट लियर' भी बनायी. ऋतुपर्णो घोष की कई फिल्में फेमस हुई और उन्हें अवॉर्ड भी मिले जिनमें दहन, उत्सब, असुख, बारीवली और अंतरमहल मेन हैं.

Posted By: Kushal Mishra