-रिवरफ्रंट डेवलपमेंट पर 147 करोड़ होंगे खर्च

ALLAHABAD: त्रिवेणी संगम पर अरैल घाट, सच्चा बाबा आश्रम, नए यमुना पुल से बोट क्लब तक यमुना का किनारा डेवलप होना है। रिवरफ्रंट डेवलपमेंट योजना के तहत काम होना है जिसके लिए एक्सरसाइज शुरू हो गई है। मंडे को हुई मीटिंग में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना में फूड कोर्ट, पेवेलियन के साथ ही ओपेन एयर थियेटर को भी डेवलप करने की प्लानिंग हुई। पूरे प्लान पर करीब 147 करोड़ रुपए खर्च होना है।

कमिश्नर के सामने रखा गया प्लान

रिवरफ्रंट डेवलपमेंट योजना के तहत अलग-अलग डिपार्टमेंट को क्या करना है और सभी ने क्या प्लान बनाया है, इसे नोएडा से आए आर्किटेक्ट अमित शर्मा ने प्रेजेंट किया। सभी विभागों के डीपीआर को बताया, जिसमें एडीए द्वारा 111.46 करोड़, सिंचाई विभाग द्वारा 34.55 करोड़, उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा 0.34 करोड़, पॉवर कारपोरेशन द्वारा 1.01 करोड़ रुपए के प्लान और डीपीआर को रखा गया। कमिश्नर राजन शुक्ला ने योजना में घाटों का निर्माण, ग्रीन एरिया पार्किंग, फूड कोर्ट, शौचालय, चेकिंग रूम, लाइटिंग, पवेलियन, ओपेन एयर थियेटर, सीढ़ी, घाटों का ब्यूटीफिकेशन करने का निर्देश दिया। मीटिंग में डीएम कौशलराज शर्मा, एडीए उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सचिव वंदना त्रिपाठी, नगर आयुक्त देवेंद्र पांडेय मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive