KANPUR:

गंगा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का रास्ता साफ हो गया है। टेक्निकल के बाद फाइनेंशियल बिड ओपेन करके इस प्रोजेक्ट के लिए कंसलटेंट का भी सेलेक्शन हो गया है। अब कम्पनी को रिवर फ्रंट डेवलपमेंट की डीपीआर तैयार करनी है।

केडीए ने फ्फ्0 करोड़ से रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए कांसेप्ट नोट बनाया था, जिसमें गंगा बैराज से लेकर जाजमऊ तक पॉथवे, फ् नए घाट बनाने, लाइटिंग अरेंजमेंट, पार्किग आदि वर्क शामिल थे। इस प्रोजेक्ट को यूपी गवर्नमेंट के बाद केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्रालय से भी हरी झंडी मिल गई है। जलसंस्थान मंत्रालय के ऑफिसर्स ने केडीए को प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर देने को कहा है। केडीए ने डीपीआर तैयार करने के लिए टेंडर कॉल किए थे।

टेंडर कॉल करने पर भ् कम्पनी ने टेंडर फॉर्म डाले थे, लेकिन प्रजेंटेशन के दौरान एक कम्पनी शामिल नहीं हुई थी। इसकी टेक्निकल बिड पहले खुल गई और आज फाइनेंशियल बिड का इवेल्यूएशन भी हो गया। जिसके बाद सबसे अधिक अंक ऑरकॉम कम्पनी को मिले हैं। केडीए के चीफ टाउन प्लानर स्वराज गांगुली ने कहा कि रिवर फ्रंट डेवलपमेंट की डीपीआर बनाने के लिए टेक्निकल और फाइनेंशियल बिड खुल गई है।

Posted By: Inextlive