- एमडीडीए ऑफिस में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के साथ हुई चर्चा

- रिस्पना व बिंदाल नदी एरिया में किया जाना है विकास कार्य

DEHRADUN: रिवर फ्रंट डेवलपमेंट (आरएफडी) परियोजना में राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में अच्छा खासा रुझान देखने को मिल रहा है। इस संबंध में बुलाई गई एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआइ) की प्रारंभिक बैठक में पांच कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जबकि तीन कंपनियों ने अन्य माध्यम से एमडीडीए अधिकारियों से संपर्क कर परियोजना को लेकर विभिन्न जानकारी प्राप्त की।

बिडिंग 29 मार्च तक

मंडे को एमडीडीए कार्यालय में आयोजित बैठक में एमडीडीए उपाध्यक्ष डॉ। आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रिस्पना नदी के 1.2 किलोमीटर भाग व बिंदाल नदी के 2.5 किलोमीटर भाग पर विकास कार्य किए जाने हैं। इसके तहत सड़क, साइकिल ट्रैक, फुटपाथ, चेकडैम, आवासीय और कॉमर्शियल परियोजना समेत पुल निर्माण, मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल आदि का निर्माण किया जाना है। साथ ही बताया कि बिडिंग 29 मार्च तक प्राप्त की जाएगी। बैठक में उपस्थित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों ने परियोजनाओं को लेकर विभिन्न सवाल किए, जिस एमडीडीए ने कहा कि सवालों के जवाब जल्द वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। परियोजनाओं के लिए एमडीडीए ऋण भी लेगा, लिहाजा विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive