- रिस्पना के पुनर्जीवन से ध्यान न भटकाए एमडीडीए

- रिवर फ्रंट डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट पर मैड ने प्राधिकरण से किए सवाल

DEHRADUN: रिस्पना नदी के पुनर्जीवन पर पिछले सात वर्षो से जन अभियान चला रहे युवा छात्रों के संगठन मैड ने एमडीडीए रिस्पना के पुनर्जीवन से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है। मैड ने कहा कि सरकार से लेकर तमाम विभाग रिस्पना पुनर्जीवन को लेकर जुटे हुए हैं, लेकिन रिस्पना पुनर्जीवन योजना के बाद एमडीडीए की रीवर फ्रंट योजना समझ से परे नजर आ रही है।

रिवर फ्रंट पर स्थिति साफ करे प्राधिकरण

मैड के फाउंडर अभिजय नेगी ने कहा है कि सीएम के रिस्पना पुनर्जीवन पर दिलचस्पी का मैड ने स्वागत किया है। रिस्पना को कैसे पुनर्जीवित किया जा सके, सब जुटे हुए हैं। लेकिन एमडीडीए रिस्पना पुनर्जीवन पर ध्यान देने के बजाय रिवर फ्रंट योजना पर ज्यादा ध्यान दे रही है। मैड ने एमडीडीए से चार सवाल किए हैं कि रिवर फ्रंट परियोजना का कानूनी मापदंडों पर खरा उतरना अपने आप में एक बड़ा सवाल है। जिस तरह वर्ष 2015 व 2016 में एमडीडीए द्वारा रिस्पना एवं बिंदाल नदियों के तलों पर दीवारों का निर्माण किया गया, वह अपने आप में ही एनजीटी के स्पष्ट आदेशों की अवमानना थी। जिसमें नदी तल पर किसी भी तरह के निर्माण कार्य को प्रतिबंधित घोषित किया गया था। मैड ने कहा है कि प्राधिकरण अपने रिवर फ्रंट का ख़ाका तैयार करने से पहले वह एनआईएच के शोधकर्ताओं से यह सुनिश्चित कर ले कि उससे वह नदी के बहाव पर कोई बुरा असर तो नहीं डाल रहा है। दूसरा सवाल किया है कि प्राधिकरण जिस वैपकोस कंपनी के शोध के आधार पर परियोजना शुरु कर रही है सिंचाई विभाग ने इसमें अपनी आपत्ति जाहिर की है। एक अन्य सवाल में मैड से एमडीडीए से सवाल किया है कि रिस्पना पुनर्जीवन के तहत एमडीडीए को मलिन बस्ती निवासियों के पुनर्वास का कार्यभार दिया गया है, जो अपने आप में एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट होगा। उस पर प्राधिकरण ने क्या काम किया है। इसके अलावा मैड ने प्राधिकरण से पूछा है कि प्राधिकरण रिवर फ्रंट बनाने का है तो वह इसका कोई वास्तविक स्वरूप क्यों सामने नहीं रख रहा है। मैड का कहना है कि रिस्पना पुनर्जीवन का जो सपना सीएम देख रहे हैं, उसमें एमडीडीए को भी साथ देना चाहिए। इन मुद्दों को लेकर वेडनसडे को दोपहर में प्राधिकरण प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान करन कपूर, विनोद बैगलियाल, विजय प्रताप सिंह, हृदेश शाही, शार्दुल असवाल इत्यादि मेंबर्स शामिल रहे।

Posted By: Inextlive