जेडीयू ने पोस्टर लगाकर आरजेडी को 15 साल के लालू-राबड़ी राज की याद दिलाई थी तो शुक्रवार को आरजेडी द्वारा उसी अंदाज में पलटवार किया गया।


पटना (ब्यूरो)। आरजेडी ने भी पटना के चौराहों पर पोस्टर लगाकर जेडीयू पर हमला बोला है। पोस्टर में बताया है कि सरकार झूठ और घोटालों की खेती कर रही है। ऐसे और भी कई पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर भी निशाना साधा गया है। झूठ और जुमलों की टोकरी
आरजेडी ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर में सीएम और डिप्टी सीएम को सिर पर झूठ की टोकरी रखे दिखाया गया है। पोस्टर में दिख रहा है कि दोनों नेताओं में से एक के पैर में जूते और दूसरे के पैर में चप्पल है। दोनों हत्या, महंगाई, अपराध, बाढ़, सूखा, शराब माफिया और घोटाले के प्रतीकात्मक अवरोधों के बीच से सिर पर टोकरी लिए गुजर रहे हैं। नीतीश की टोकरी में रोजगार, तरक्की, सुरक्षा और नल का जल दिखाया गया है, जबकि सुशील मोदी की टोकरी में राम मंदिर, काला धन का जिक्र है। एक टोकरी को झूठ की टोकरी और दूसरी को जुमलों की टोकरी बताया गया है। ऐसे शुरू हुआ पोस्टर वार


आरजेडी की ओर से एक और पोस्टर लगाया गया है, जिसमें बताया गया है कि लालू राज गरीबों के हित में था जबकि नीतीश के शासन में अपराधियों का राज है। जेडीयू ने पोस्टर जारी कर अपने 15 साल के शासन से लालू-राबड़ी के शासन की तुलना की थी। उसमें कहा गया था कि आरजेडी अपने 15 साल का हिसाब दे और हमारे 15 साल का हिसाब ले। प्रतीक के तौर पर पोस्टर में आरजेडी के समय के बिहार के हालात दिखाए गए थे। patna@inext.co.in

Posted By: Inextlive