-फाय¨रग करने का आरोप, देसी पिस्टल व 2 गोली बरामद

ARA: आरजेडी एमएलए सरोज यादव की हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए ग्रामीणों ने 3 बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत केशोपुर में ट्यूजडे की रात शादी में हुई। देसी पिस्टल और 2 कारतूस बरामद किए गए।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस के अनुसार धोबहां ओपी के भदेयां निवासी गोरख सिंह उर्फ कन्हैया सिंह, कारीसाथ गांव निवासी चंदन कुमार और अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

साजिश की बात स्वीकारी

केशोपुर निवासी आरजेडी एमएलए सरोज यादव के चचेरे भाई शशि यादव की पुत्री की बारात ट्यूजडे की रात आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुधुआं गांव से आई थी। आरोप है कि शादी समारोह के दौरान 15 बदमाश एक स्कार्पियो और एक स्विफ्ट कार से केशोपुर आए थे। देर रात सभी शामियाने में फाय¨रग करने लगे। लोगों ने 3 बदमाशों को पकड़ लिया। मौके पर एमएलए पूछताछ करते हुए वीडियो भी बनाया। वीडियो में अपराधियों ने विधायक की हत्या के लिए आने की बात कुबूल की है।

3.64 करोड़ का है विवाद

एमएलए सरोज यादव और ठेकेदार जनार्दन यादव के बीच तीन करोड़ 64 लाख रुपए को लेकर पिछले साल से विवाद चला आ रहा है। दोनों तरफ से कोईलवर थाना में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

Posted By: Inextlive