-बाइक रैली लेकर जा रहे थे राजीव नगर, बीच में घुस बाइक सवार तो जमकर पीटा

-बचने के लिए दुकान में घुसा, तो उसमें भी घुसकर की गोलीबारी

-स्थानीय लोग उतरे सड़क पर की आगजनी, शास्त्रीनगर थाने में दो दो एफआईआर दर्ज

PATNA: शास्त्रीनगर थाना और राजीव नगर रोड नम्बर छह के बॉर्डर पर दोपहर में रालोसपा (राष्ट्रीय लोक समता पार्र्टी) की बाइक सवार कार्यकत्र्ताओं ने बीच सड़क पर जमकर अपनी ताकत दिखाई। कानून को ठेंगा दिखाते हुए दुकान में घुसकर मारपीट की और फायरिंग की। मिली जानकारी के मुताबिक रालोसपा का कार्यक्रम राजीव नगर में था, जहां करीब ब्0 बाइक पर सवार क्00 लोग पार्टी का झंडा लेकर रैली की तरह जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार इनके काफिला में घुस गया। इसके बाद पार्टी के लोगों ने उसे दबोच लिया और उसकी पिटाई करने लगे। यही नहीं, जब वह भागकर एक जेनरल स्टोर में गया तो उसमें भी घुसकर मारपीट की गई। दुकान में भी तोड़फोड़ मचा दी गई। लोगों की मानें, तो वहां एक दर्जन राउंड फायरिंग की गई। पुलिस को भी घटनास्थल से एक जिन्दा और तीन खोखे मिले हैं। गोलियां नाइन एमएम की पिस्टल से बरसाई गई है। इस संबंध में एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि पुलिस के बयान पर ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। कोई भी हो जरूरी एक्शन लिया जा रहा है।

विरोध में लोगों ने किया जाम

घटना के विरोध में शास्त्रीनगर के केशरी नगर में लोगों ने सड़क जाम कर दिया। आगजनी की और नारेबाजी भी। काफी देर तक सड़क पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने जाम हटाया। शास्त्रीनगर और राजीव नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद थी। इस मामले में शास्त्रीनगर थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष शास्त्रीनगर ने बताया कि रालोसपा के 70-80 अज्ञात लोगों पर जबकि रोड जाम करने के मामले में फ्0-ब्0 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पार्टी का झंडा सहित तीन बाइक भी जब्त की गई है। तीन चार लड़कों को हिरासत में लिया गया है।

Posted By: Inextlive