उत्तर रेलवे ने राजधानी शताब्दी तथा दुरंतो एक्सप्रेस की सेवाएं अगले आदेश तक रद कर दी है। इस निर्णय के पीछे तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाना बताया जा रहा है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। उत्तर रेलवे ने आने-जाने वाली 8 शताब्दी एक्सप्रेस, 2 राजधानी एक्सप्रेस, 2 दुरंतो एक्सप्रेस तथा 1 वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 28 ट्रेनों पर अगले आदेश तक रद रहेंगीं। रद होने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में दिल्ली से कालका, हबीबगंज, अमृतसर तथा चंडीगढ़ तक जाने-आने वाली ट्रेनें शामिल हैं।संक्रमण की वजह से यात्रियों में आई कमीकैंसिल होने वाली राजधानी एक्सप्रेस में दिल्ली से चेन्नई तथा बिलासपुर तक जाने-आने वाली ट्रेनें शामिल हैं। दिल्ली से जम्मू तवी तथा पुणे तक जाने-आने वाली दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनें भी कैंसिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनें रद होने से यह संकेत मिल रहा है कि तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लोग कम यात्रा कर रहे हैं।सेंट्रल रेलवे ने 23 पैसेंजर ट्रेनें की रद
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 के तेजी से बढ़ते संक्रमण की वजह से उत्तर रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेंनें रद करने का फैसला किया है। सेंट्रल रेलवे ने 23 पैसेंजर ट्रेंनें रद कर दी हैं। इन ट्रेनों में नागपुर-कोल्हापुर स्पेशल 29 जून तक, सीएसएमटी-कोल्हापुर स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई तक, सीएसएमटी-पुणे स्पेशल ट्रेन 30 जून तक रद रहेगी।कोरोना वायरस से संक्रमण तथा मौतों के रिकाॅर्ड मामले


भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण तथा मौतों का आंकड़ा रिकाॅर्ड स्तर तक पहुंच चुका है। बृहस्पतिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुतािक, पिछले एक दिन में संक्रमण के 4,12,262 नये मामले सामने आए हैं। जबकि संक्रमण से देश में 3,980 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 2,10,77,410 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 2,30,168 लोगों की मौत हो चुकी है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh