RANCHI : सप्लाई वाटर को सुलभ करने की दिशा में नगर निगम कई कदम उठाने जा रही है। इस कड़ी में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन बसर करने वालों को मुफ्त में वाटर कनेक्शन दिया जाएगा, जबकि एपीएल और अपार्टमेंट में रहने वालों के लिए अलग-अलग कनेक्शन चार्ज तय किया गया है। साथ ही डोमेस्टिक, कॉमर्शियल, इंस्टीट्यूशनल और अपार्टमेंट के लिए वाटर यूजर चार्ज भी अलग-अलग फिक्स किया गया है। सिटी में अवैध वाटर कनेक्शन से हो रही समस्याओं के निराकरण के लिए नगर निगम की ओर से यह पहल की जा रही है।

क्या है कनेक्शन चार्ज

वाटर कनेक्शन लेने के लिए एपीएल वालों के लिए 500 रुपए चार्ज फिक्स किया गया है, जबकि इंस्टीट्यूशन में कनेक्शन के लिए 5 हजार रुपए, कामर्शियल पर्पस के लिए 6 हजार और अपार्टमेंट में कनेक्शन के लिए 700 रुपए के अलावा फ्लैट की संख्या और एक हजार रुपए प्लस चार्ज तय किया गया है।

कनेक्शन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स

1-डोमेस्टिक

-होल्डिंग टैक्स पेपर

-बिजली बिल

-आधार या आई कार्ड

-खरीदे गए वाटर मीटर की रसीद की कॉपी

2-कॉमर्शियल

-होल्डिंग टैक्स पेपर

-बिजली बिल

आधार या आई कार्ड

खरीदे गए वाटर मीटर की रसीद की कॉपी

-ट्रेड लाईसेंस

3-इंस्टीट्यूशनल

-होल्डिंग टैक्स पेपर

-बिजली बिल

आधार या आई कार्ड

-खरीदे गए वाटर मीटर की रसीद की कॉपी

-इंस्टीट्यूशन के पैड पर रिक्वेस्ट लेटर

4-अपार्टमेंट

-होल्डिंग टैक्स पेपर (15-7-2014 से पूर्व का)

-बिजली बिल (15-7-2014 से पूर्व का)

आधार या आई कार्ड

-खरीदे गए वाटर मीटर की रसीद कॉपी

-अपार्टमेंट के सेक्रेटरी का रिक्वेस्ट लेटर

-स्वीकृत बिल्डिंग का नक्शा (15-7-2014 के बाद निर्मित अपार्टमेंट के लिए)

-आक्यूपेंसी सर्टिफिकेट 15-7-2014 के बाद निर्मित अपार्टमेंट के लिए

वाटर यूजर चार्ज

डोमेस्टिक : 6 रुपए प्रति हजार लीटर

कामर्शियल : 15 रुपए प्रति हजार लीटर

इंस्टीट्यूशनल : 10 रुपए प्रति हजार लीटर

अपार्टमेंट : 6 रुपए प्रति हजार लीटर

Posted By: Inextlive