बिहार के औरंगाबाद में मंगलवार को हुये सड़क हादसे में 10 कांवडि़यों की मौत हो गई. खबरों के मुताबिक घटना के विरोध में स्‍थानीय लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया है.

सड़क किनारे खड़ी थी बस
सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा मुफलिस थाना क्षेत्र में NH-2 पर फारम के समीप हुआ. देवघर से जल चढ़ाकर लौट रहा कांवडि़यों का जत्था बस को खड़ा करके सड़क के किनारे सोया हुआ था तभी करीब 4 बजे भोर में पीछे से आ रही एक बड़ी ट्राली ने किनारे खड़ी कावडि़यों के बस में जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान बस सोये हुये कांवडि़यों को रौंदते हुये सड़क के किनारे चली गई.
ट्रक चालक हुआ फरार
इस हादसे में मारे गये 8 कांवडि़यों के शव बस के नीचे से निकाले गये. 13 कांवडि़ये गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें 4 की हालत गंभीर है, जिन्हें गया के मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. हालांकि रास्ते में दो कांवडियों पे दम तोड़ दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है, पुलिस हादसे की जांच कर रही है. देवघर से भगवान शिव को जल चढ़ाकर लौट रहे सभी कांवडि़ये रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन, अकोढ़ी गोला, तेतराढ़ और आसपास के क्षेत्रों के हैं. घटना के बाद पुलिस पर सुस्त रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुये स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari