GORAKHPUR: गुलरिहा एरिया के डुमरी नंबर एक में सोमवार की सुबह ऑटो और डीसीएम की आमने-सामने टक्कर में सास-बहू की मौत हो गई। 11 लोग घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। चार लोगों की हालत गंभीर बताकर डॉक्टरों ने केजीएमयू रेफर कर दिया। विधायक महेंद्र पाल सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। लखनऊ में उनके समुचित उपचार की व्यवस्था कराई। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से मोहल्ले में मातम पसर गया है। चिलुआताल एरिया के सिक्टौर निवासी केसरी नंदन पांडेय की रिश्तेदारी महराजगंज, श्यामदेउरुवा में मोनू पांडेय के घर है। मोनू के घर पर मुंडन का कार्यक्रम था। इसलिए सिक्टौर, मानीराम के सुनील जायसवाल (32), सार्थक मिश्रा (11) पुत्र प्रभुनाथ, शिवांगी (20) पुत्री अनिल मिश्रा व प्रीति (32) पत्नी प्रेमनाथ सहित कई लोग कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। बांसथान रोड पर जंगल डुमरी के पास ऑटो पहुंचा तभी सामने से आ रहे डीसीएम से टक्कर हो गई। ऑटो पलटने से सवार घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय माधुरी और उसकी सास सोना देवी की जान निकल गई। अन्य सवारों को भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। गंभीर हाल घायलों को डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया।

Posted By: Inextlive