-नशे में था कार चालक, दुर्घटना के बाद फरार

JAMSHEDPUR: कदमा थाना क्षेत्र के रंकिणी मंदिर के समीप बीती रात नशे में धुत कार चालक ने एक ऑटो को जोरदार धक्का मार दिया जिससे ऑटो में बैठी महिला समेत कुल चार लोगों को गंभीर चोटें आयीं। इतना ही नहीं भागने के क्त्रम में कार चालक ने अन्य तीन बाईक सवारों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया एवं कार भी पलट गई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस कार के चालक का पता लगाने में जुट गई है। कार का नंबर जेएच 0भ् एएक्स ब्म्फ्फ् है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक काफी नशे में था। इन दिनों इस क्षेत्र में गणेश पूजा के लेकर मेला लगा हुआ है, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों का आना- जाना लगा रहता है। चूंकि मेला समाप्त होने के बाद यह घटना हुई नहीं तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था।

--------

पंखे से झूला टीएमएल कर्मी विश्वास

टीएमएल ड्राइव लाइन के कर्मचारी प्रदीप कुमार विश्वास सोमवार को पंखे से झूल कर अपनी जान दे दी। बताया जाता है कि विश्वास कई महीने से डिप्रेशन में रह रहे थे। घर से कम निकलना, दूसरों से बातें नहीं करना उनकी आदत सी बन गई थी। सोमवार को सुबह दस बजे तक विश्वास परिजनों के साथ घर पर ठीक-ठाक थे, जब घर में कोई नहीं था उसी समय वह पंखे से झूल गए। उनकी पत्‍‌नी चिन्मया विद्यालय में म्यूजिक टीचर हैं, जब वह दोपहर दो बजे टेल्को एन टाइप क्वार्टर स्थित अपने घर वापस लौटी तो पति को पंखे से झूलते हुई पाई। घर में चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। मौत की खबर सुनकर टेल्को थाना भी मौके पर पहुंची। वहीं विश्वास के साथी, यूनियन नेता व कंपनी अधिकारी भी उनके घर पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधवाया। विश्वास के पुत्र सुदीप विश्वास टाटा मोटर्स में अस्थायी कर्मी है।

Posted By: Inextlive