PATNA : मौत बिन बुलाये आ जाती है. दिल्ली से पटना को चले तो काफी उत्साहित थे पर होनी को कुछ और ही मंजूर था. लोगों को एक ही साथ तीन शव देखना पड़ा. एक तरफ चाचा दूसरी ओर भतीजा और भतीजी मृत पड़ी थी.


यह हादसा दीदारगंज थाना क्षेत्र के एनएच 30 के कच्ची दरगाह के पास हुआ। सबलपुर के गुलमहियाचक के रहने वाले गणेश चौधरी की मौत हो गयी थी। फ्राइडे को उनका दशकर्म था। पिता गणेश की श्राद्ध में भाग लेने के लिए श्याम सुंदर चौधरी दिल्ली से पत्नी, बेटा अभिषेक व बेटी अनामिका उर्फ बंटी को लेकर नॉर्थ-ईस्ट से पटना जंक्शन उतरे। अधिक रात होने पर पटना जंक्शन पर ही रुक गये। मार्निंग में पैसेंजर ट्रेन से सभी बंका घाट स्टेशन आये। यहां छोटा भाई सज्जन सबों को रिसीव किया। भैया-भाभी साथ में चले और  भतीजा-भतीजी को सज्जन बाइक पर बिठा कर घर चले।एक साथ तीन जान
रास्ते में अनामिका व अभिषेक चाचा से पूछ रहे थे कि घर में कौन-कौन लोग आए हैं, क्या तैयारी है आदि बातें हो रही थीं। इसी दौरान एनएच 30 के कच्ची दरगाह के पास अपोजिट साइड से आ रहे ट्रक ने बाइक को रौंद डाला। इससे ऑन स्पॉट दो की मौत हो गयी। अनामिका को एनएमसीएच ले जाया गया। यहां ट्रीटमेंट के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पिता एडवोकेट श्याम सुंदर का बुरा हाल था। वे बार-बार गश्त खाकर इमरजेंसी के फर्श पर गिर जा रहे थे। श्याम जी को अब एकमात्र पुत्र प्रभाकर उर्फ ज्ञानेंद्र ही सहारा बच गया। वह पंजाब में एमबीबीएस कर रहा है। सज्जन की मौत पर पत्नी संगीता देवी व उनके बच्चे खुशबू, प्रिंस, प्रीतम व रिमझिम का रोकर बुरा हाल था। फैमिली के अन्य मेंबर भी रोड पर ही जार-जार रो रहे थे। इस बीच पोस्टमार्टम के बाद तीनों का दाह संस्कार एक ही साथ घाट पर हुआ।चेहरा देखते और दहाड़ मारतेरोड पर ही मां अपने मृत बेटे के शव को कपड़ा हटा कर देखती, तो सज्जन की पत्नी सुनीता व बच्चे भी अपने पापा का चेहरा देखने के लिए कपड़ा हटाते और दहाड़ मार रोने लगते। बच्चे से लेकर बड़े तक बार-बार बेहोश हो जा रहे थे। काफी मशक्कत के बाद करीब दस बजे डेडबॉडी को उठा कर पोस्मार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। विरोध में किया एनएच जामइस दुर्घटना के विरोध में लोगों ने एनएच को जाम कर दिया। कमर्शियल वाहनों को आड़े-तिरछे खड़ा कर दिया गया। इस दरम्यान फतुहा, बाइपास, मालसलामी व चौक थाना की गश्ती गाडिय़ों को बुला लिया था। यात्रा कर रहे लोगों का हाल बेहाल था। कई लोग तो अपने परिजन को बुलाकर बाइक से घर को गये। जाम में सीआरपी व सेना के जवान भी वाहन के साथ फंसे दिखाई दिए।

Posted By: Inextlive