जलनिगम ने कम्पनीबाग चौराहा से जीटी रोड की ओर पाइप लाइन बिछाने के लिए रोड कटिंग शुरू कर दी है

KANPUR: जलनिगम ने कम्पनीबाग चौराहा से जीटी रोड की ओर पाइप लाइन बिछाने के लिए रोड कटिंग शुरू कर दी है। जबकि जलनिगम ने एडमिनिस्ट्रेशन से कम्पनीबाग चौराहा से आभा नर्सिगहोम तक की रोड कटिंग की परमीशन ली है। पिछले साल से लाखों रूपए से बनाई गई रोड भी खोद डाली गई है। अचानक रोड कटिंग शुरू हो जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संडे होने के बावजूद ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। जलनिगम के ऑफिसर डीएन नौटियाल ने बताया कि कम्पनीबाग चौराहा से जीटी रोड की ओर क्ख्-क्ख् मीटर की दो पाइप लाइन बिछाकर जोड़ना है। आगे पाइप लाइन पहले ही डाली जा चुकी है। ये सही रोड कटिंग की परमीशन कम्पनीबाग चौराहा से आभा नर्सिगहोम तक है। कम्पनीबाग चौराहा पर खुदाई करने पर पता चला कि दोषियान कम्पनी ने चौराहे तक पाइप लाइन नहीं डाली है। इसीलिए आगे की तरफ भी खुदाई करनी पड़ रही है।

> Posted By: Inextlive