-चारों सड़कों को मिलाकर कुल 14 किलोमीटर का होगा मरम्मत कार्य

- टेंडर हो चुका है जारी,एक सप्ताह में शुरू होगा काम

>Bareilly : गड्ढों में तब्दील हो चुकी बरेली की चार प्रमुख सड़कें अब दुरुस्त की जाएंगी। एक सप्ताह के भीतर इन सड़कों की मरम्मत शुरू हो जाएगी। इसके लिए ढाई करोड़ रुपये का बजट और टेंडर जारी हाे चुका है। चारों सड़कों का नवीनीकरण 14 किलो मीटर तक िकया जाएगा।

पीडब्ल्यूडी जिन सड़कों का ठीक कराने जा रहा है, उन पर अभी पैदल चलना भी मुश्किल है। बारिश के दिनों में तो ये तालाब में तब्दील हो जाती हैं।

इन सड़कों का होगा नवीनीकरण

- बरेली-पीलीभीत बाईपास : 3 किमी : 65 लाख

- किला बाईपास : 4 किमी : 60 लाख

- मथुरा छावनी मार्ग : 3.5 किमी 65 लाख

- बरेली मिनी बाईपास : 4.5 किमी :

60 लाख

-------------------

नौ और सड़कों का होना है नवीनीकरण

भोजीपुरा से अग्रास मार्ग, खटीमा- सितरागंज-नैनीताल से सिंघनखेड़ा मार्ग, बरेली मिनी बाईपास, फरीदपुर- बीसलपुर मार्ग, किला बाईपास, बरेली-मथुरा मार्ग, सीबीगंज रेलवे पोषक मार्ग, पीलीभीत-बरेली बाईपास और गैनी अखा मार्ग

--------------------

वर्जन-

अधिक खराब हो चुकी सड़कों का नवीनीकरण किया जा रहा है। 30 नवम्बर के पहले सभी सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। एक सप्ताह में इन प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

राजेश राजवंशी, चीफ इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी

Posted By: Inextlive