Varanasi: जो काम एक महीने में पूरा नहीं हुआ वो अब तीन दिन में पूरा होगा. ये करिश्मा कराएंगे कमिश्नर चंचल कुमार तिवारी. जी हां अब कमिश्नर ने अफसरों को साफ कहा है कि तीन दिन के अंदर यानि शनिवार तक सिटी की रोड्स एकदम फिट हो जानी चाहिए. इसके लिए उन्होंने गुरुवार से काम युद्धस्तर पर शुरू करने का ऑर्डर दिया है. पीडब्लूडी के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर को खुद सारे वक्र्स की मॉनिटरिंग करेंगे. ये ऑर्डर कमिश्नर ने बुधवार को डेवलपमेंट वक्र्स की रिव्यू मीटिंग के दौरान दिया.


प्रियॉरिटी पर बनेंगी सड़कें सड़कों के लिए पीडब्लूडी अफसर प्रियॉरिटी के हिसाब से काम करेंगे। उन रोड्स को पहले दुरुस्त किया जाएगा जिन पर दुर्गापूजा मेला की भीड़ होगी या दुर्गा प्रतिमा विसर्जन होगा। इसके बाद दूसरी सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। ठीक ऐसा ही काम गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की ओर से खोदी गई सड़कों पर भी होगा। जिन सड़कों की पहले मरम्मत हो चुकी है और वो दोबारा खराब हो गईं हैं, उन्हें भी इन्हीं तीन दिन के अंदर ठीक करना होगा। बिजली कटौती पर लगी क्लास


मीटिंग में कमिश्नर ने बेतहाशा बिजली कटौती को लेकर बिजली विभाग के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर पर भड़के। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा व दशहरा पर बिना वजह बिलकुल कटौती नहीं होनी चाहिए। यदि कहीं बार-बार फाल्ट हो रहा है तो उसे अभी ठीक कर लिया जाए। मीटिंग में प्रांजल यादव सहित सभी चंदौली, गाजीपुर व जौनपुर के सभी विभागों के ऑफिसर्स मौजूद थे।

सड़कों के लिए पीडब्लूडी अफसर प्रियॉरिटी के हिसाब से काम करेंगे। उन रोड्स को पहले दुरुस्त किया जाएगा जिन पर दुर्गापूजा मेला की भीड़ होगी या दुर्गा प्रतिमा विसर्जन होगा। इसके बाद दूसरी सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। ठीक ऐसा ही काम गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की ओर से खोदी गई सड़कों पर भी होगा। जिन सड़कों की पहले मरम्मत हो चुकी है और वो दोबारा खराब हो गईं हैं, उन्हें भी इन्हीं तीन दिन के अंदर ठीक करना होगा। बिजली कटौती पर लगी क्लासमीटिंग में कमिश्नर ने बेतहाशा बिजली कटौती को लेकर बिजली विभाग के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर पर भड़के। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा व दशहरा पर बिना वजह बिलकुल कटौती नहीं होनी चाहिए। यदि कहीं बार-बार फाल्ट हो रहा है तो उसे अभी ठीक कर लिया जाए। मीटिंग में प्रांजल यादव सहित सभी चंदौली, गाजीपुर व जौनपुर के सभी विभागों के ऑफिसर्स मौजूद थे।

Posted By: Inextlive