Example one

पानी टंकी चौराहा, कानपुर हाइवे को खुल्दाबाद और पुराने शहर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को कनेक्ट करता है। बेसिकली इसका शेप तिराहे जैसा है, इससे अक्सर कन्फ्यूजन की स्थिति होती है। पहले मैं के चक्कर में यहां दो कारों की भिड़त हो गई। एक कार मिलिट्री वाले की थी तो दूसरी पूर्व विधायक के रिलेटिव की। हालांकि गाड़ी को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा था, इसके बाद भी दोनों गाडि़यों के लोग भिड़ गए। मारपीट शुरू हो गई। मौके पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस ने उन्हें शांत कराया और कैंट थाने भेज दिया। जहां पालीटिकल प्रेशर के बाद समझौता करा दिया गया।

Posted By: Inextlive