RANCHI: अब सिटी की सड़कें मानसून के मौसम में चकाचक दिखेंगी। इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने पूरी योजना तैयार कर ली है। आए दिन सड़कों में गड्ढे होने की शिकायतें विभाग को मिलती रहती हैं, जिनकी मरम्मत में लंबा वक्त लग जाता है। लेकिन अब शहर में रोड के ये गड़्ढे मात्र 20 मिनट में भरे जाएंगे। जी हां, आपको शायद यह जानकर हैरानी हो, लेकिन यह सच है कि टांस मेटालाइट इंडिया लिमिटेड के साथ आरबीकॉन ने करार किया है, जिसके तहत यूके बेस्ड टेक्नोलॉजी इंपोर्ट की जाएगी, ताकि पानी से खराब होने वाली सड़कों की तुरंत मरम्मत की जा सके। रोड के गढ्डे भरने के लिए मात्र तीन व्यक्तियों की टेक्नीकल टीम होगी, जो समय से अपना काम पूरा करेगी और ट्रैफिक पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। आरबीकॉन के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश अग्रवाल ने इस संबंध में एक प्रेजेंटेशन भी पथ निर्माण विभाग को दिया है।

मशीनों से होगी रिपेयरिंग

पथ निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेश मुर्मू ने बताया कि सड़कों के गड्ढे भरने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिपेयरिंग के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी का सहयोग लिया जाएगा। साथ ही मशीन और तकनीक का भी क्रय किया जाएगा। वहीं इंडिया रोड कांग्रेस के जनरल सेक्रेट्री आरपी इंदौरिया ने गड्ढे भरने की इस तकनीक की काफी सराहना की है। उन्होंने कहा है कि कम समय में ज्यादा असरदार तरीके से काम किया जा सकता है।

Posted By: Inextlive