परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन निकाला गया पैदल मार्च

ALLAHABAD: परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को आरटीओ सगीर अहमद अंसारी की अगुवाई में राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केन्द्र व एनसीसी कैडेट्स ने पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च सुभाष चौराहे से हनुमान मंदिर व मेडिकल चौराहा होते हुए केपी इंटर कॉलेज परिसर में पहुंच कर समाप्त हुआ। अफसरों ने शहरियों से 'अपनी सुरक्षा अपने हाथ' का आह्वान करते हुए सुरक्षित वाहन चलाने का संकल्प दिलाया।

स्टूडेंट्स भी हुए शामिल

पैदल मार्च में शामिल आरटीओ सगीर अहमद अंसारी, एआरटीओ प्रशासन आरएल चौधरी व एआरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ल सहित छात्रों ने पीली कैप पहन रखी थी। सबसे आगे शहर के लोग 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। माईक से अपनी सुरक्षा अपने हाथ, यातायात नियमों का पालन करें, जैसे श्लोगन के एनाउंस रास्ते भर किए जाते रहे। मार्च में आटो, टैम्पो व ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

आज होगी वाहनों की चेकिंग

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को वाहनों की चेकिंग की जाएगी। इसके लिए सुभाष चौराहा, म्योहाल चौराहा, बालसन चौराहा व विश्वविद्यालय रोड पर एआरटीओ के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान अधिकारी वाहनों के कागजात, हेलमेट, सीट बेल्ट, आदि की जांच करेंगे।

Posted By: Inextlive