- सड़क हादसों को लेकर रोड सेफ्टी डिपार्टमेंट को दिये निर्देश

- डेंजर जोन पर साइन बोर्ड लगाने के साथ ही गड्ढे भरने के दिए निर्देश

- आरटीओ के साथ मिलकर पुलिस चालाएगी संयुक्त अभियान

DEHRADUN: पुलिस ने दून में बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए नया प्लान बनाया है। इसके लिए पुलिस ने डीप स्टडी करके रोड सेफ्टी से संबंधित विभागों को नये निर्देश जारी किये हैं। इसके लिए पुलिस ने संबंधित विभागों को उनके क्षेत्र में हुए सड़क हादसों की जानकारी देने के साथ सड़कों को ठीक करने के साथ वहां रोड सेफ्टी पर काम करने के निर्देश भी दिये हैं।

विभागों को जारी किए निर्देश

राजधानी देहरादून में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर दून पुलिस नये प्रयोग करती जा रही है। पहले पुलिस ने सड़क हादसों को लेकर डेंजर जोन तय किए और अब यहां एन्फोर्समेंट बढ़ाने के साथ ही स्पीड रडार गन लगाई जाएंगे। साथ ही अब पुलिस ने रोड सेफ्टी से संबंधित विभागों, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिकारियों और पीडब्लूडी के सभी खंडों के अधिकारियों को भी नये निर्देश जारी किये हैं। इसमें इन अधिकारियों को अपने क्षेत्र में सड़कों के गड्ढे ठीक करने के साथ मोड़ के कर्व भी ठीक करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा स्पीड ब्रेकर बनाने और सेफ्टी लाइन और साइन बोर्ड लगाने को भी कहा गया है।

आरटीओ के साथ होगी संयुक्त कार्रवाई

दून पुलिस अब आरटीओ के साथ मिलकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई करेंगे। इसके लिए शासन ने दून पुलिस और आरटीओ को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस संयुक्त अभियान में डग्गामार बसों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ओवर लोड, ओवर स्पीड के साथ ड्रंक एंड ड्राइव केसेज पर भी कार्रवाई की जाएगी।

ब् साल में कहां हुए कितने हादसे

स्थान मृतक घायल संबंधित विभाग

डोईवाला म्0 ख्9 एनएच खंड डोईवाला

पटेलनगर म्ब् ब्म् लोक निर्माण खंड देहरादून

क्लेमेंट टाउन 0फ् 0फ् लोक निर्माण खंड देहरादून

डालनवाला क्9 79 प्रांतीय खंड पीडब्लूडी देहरादून

रायपुर ख्ख् फ्7 अस्थाई खंड पीडब्लूडी ऋषिकेश

नेहरू कॉलोनी ख्9 8ब् अस्थाई खंड पीडब्लूडी ऋषिकेश

प्रेमनगर 0क् 0ब् लोक निर्माण खंड देहरादून

सहसपुर 9ब् ब्8 प्रांतीय खंड पीडब्लूडी देहरादून

विकासनगर 70 फ्भ् प्रांतीय खंड पीडब्लूडी देहरादून

कालसी 0ब् 07 अस्थाई खंड पीडब्लूडी साहिया

बसंत विहार ख्0 फ्0 निर्माण खंड देहरादून

कैंट ख्0 क्ख् प्रांतीय खंड पीडब्लूडी देहरादून

राजपुर-मसूरी ख्0 7भ् प्रांतीय खंड पीडब्लूडी देहरादून

ये कार्रवाई करेंगे विभाग

- एक्सीडेंट जोन में बोर्ड लगाये जायेंगे।

- स्पीड लिमिट बोर्ड भी लगाये जायेंगे।

- डैंजर जोन में डिवाइडर लगेंगे।

- सेफ टर्न या डायवर्जन के लिए लगेंगे बोर्ड।

- सड़क के गड्ढों को भरा जायेगा।

- सड़क के कर्व को भी ठीक किया जायेगा।

- सेफ्टी डिपार्टमेंट को उसके क्षेत्र में हुए एक्सीडेंट की जानकारी दी गई है। जिसके बाद उन्हें निर्देश दिये गये हैं कि वे सड़क हादसों को रोकने के लिए डेंजर प्वाइंट्स पर साइन बोर्ड लगाने के साथ सड़कों के गड़्ढे भरने के साथ मोड के कर्व ठीक करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही अब आरटीओ के साथ मिलकर ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर संयुक्त कार्रवाई भी की जायेगी।

- धीरेंद्र गुंज्याल, एसपी ट्रैफिक, देहरादून।

Posted By: Inextlive